
Hanuman beniwal
नागौर. सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खान के गृह जिले सहित प्रदेश भर में सड़कों की बदहाल स्थिति से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सदन में उठाया। विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सड़क व लोक निर्माण विभाग की अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान विधायक बेनीवाल ने सड़कों की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। गौरतलब है कि मंत्री खान समय-समय पर अपने बयान में नागौर की सड़कों की तुलना 'सिंगापुर की सड़कों से करते रहे हैं। बेनीवाल ने कहा कि सरकार बजट से पहले विधायकों से काम को लेकर जानकारी लेती है लेकिन जब काम करवाना ही नहीं है तो इस तरह पत्र व्यवहार करने का क्या मतलब है।
सरकार की कथनी-करनी में फर्क
बहस के दौरान बेनीवाल ने कहा कि किसी भी प्रदेश के ढांचागत विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सड़कों की स्थिति पर निर्भर करती है लेकिन राजस्थान सरकार की कथनी और करनी में अंतर की वजह से सड़कों की स्थिति खराब है। टोल माफिया टोल लेकर भी सड़कों की स्थिति की तरफ ध्यान नहीं देते। राज्य मद में से भी सड़कों के लिए आवंटित बजट में पूरा व्यय नहीं हो पाता। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और जनता द्वारा दिए जाने वाले टोल की बदौलत कुछ सड़कें बनी है।
सरकार ने नहीं किए प्रयास
राज्य सरकार ने अपने स्तर पर सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्वीकृति जारी करने को लेकर बरते जा रहे भेदभाव की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से आवंटित बजट भी सही से उपयोग नहीं कर पा रही है। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश भर में ग्रामीण इलाकों की सड़कों की स्थिति खराब है और उनके सुधार के लिए ठोस प्रयास राज्य सरकार करे।
Updated on:
21 Feb 2018 01:09 pm
Published on:
21 Feb 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
