
MLA Hanuman beniwal start public meeting for Sikar Hunkar Relly
नागौर. नागौर, बाड़मेर एवं बीकानेर में किसान हुंकार रैलियां आयोजित कर सरकार की नींद उड़ाने वाले खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनवाील एक बार फिर सीकर में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। गत दिनों सीकर में प्रेस वार्ता कर हुंकार रैली पार्ट-4 की घोषणा करने के बाद आगामी 10 जून को सीकर जिला मुख्यालय पर होने वाली हुंकार महारैली की तैयारियों में जुटे विधायक बेनीवाल 21 मई से जन संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे।
विधायक हनुमान बेनीवाल ने बताया कि वे सोमवार को सीकर जिले के गोकुलपुरा से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद दासा की ढाणी, चैनपुरा चारण का बास, हरदयाल पुरा, पिपराली, कुशलपुरा, गुंगारा, तारपुरा, बेरी, कोलीड़ा, कूदन, जेरठी, दादिया, कटराथल दौलतपुरा, कूड़ली, हाउसिंग बोर्ड शिव सिंहपुरा, नवलगढ़ रोड जाट कॉलोनी आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर जनसमर्थन मांगेंगे।
गौरतलब है कि विधायक बेनीवाल राजस्थान में किसान के पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से संषर्घ कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश में नई पार्टी बनाकर सभी 200 सीटों पर चुनाव लडऩे की घोषणा भी कर दी है। हालांकि पार्टी की घोषणा सीकर की रैली के बाद जयपुर में होने वाली महारैली में करने की बात उन्होंने कही है, लेकिन बेनीवाल की रैलियों को देखते हुए भाजपा उन्हें वापस पार्टी में शामिल करने के प्रयास कर चुकी है, लेकिन विधायक ने भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में जाने से साफ मना कर दिया है।
चौथी हुंकार रैली होगी सीकर में
गौरतलब है कि विधायक हनुमान बेनीवाल इससे पूर्व सम्पूर्ण कर्ज माफी, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को लेकर नागौर, बाड़मेर तथा बीकानेर में रैली आयोजित कर चुके हैं, जिसमें प्रदेश भर के लोगों ने भाग लिया था। विधायक बेनीवाल की रैलियों में उमड़ी भीड़ के बाद प्रदेश सरकार के साथ केन्द्र सरकार की भी नींद उड़ गई थी।
Published on:
21 May 2018 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
