21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून अपडेट: जानिए, प्रदेश में कहां कब आएगा मानसून

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिकों ने जारी किया पूर्वानुमान  

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon Update

Monsoon Update

नागौर. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में मानसून के सक्रिय होने तथा पूर्वी भारत के शेष राज्यों बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ व आसपास के यूपी के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 25 जून से मानसून पूर्व की बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल उत्तरी भागों में छुटपुट हल्की बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी राज में 27-28 जून से बारिश की गतिविधियों में कुछ स्थानों पर बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मानसून की गतिविधि को लेकर एक मैप भी जारी किया है, जिसके अनुसार नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान में 5 जुलाई तक मानसून के पहुंचने की संभावना है।

गौरतलब है कि प्रदेश में पहले पश्चिमी विक्षोभ तथा बाद में 15 जून से 20 जून तक आए चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के कारण काफी अच्छी बारिश हो चुकी है। जालोर, पाली, बाड़मेर सिरोही जैसे जिलों में जहां बाढ़ के हालात बन गए, वहीं नागौर जिले में दो-तीन दिन तक हुई बारिश से खरीफ की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है। जहां पूर्व में हुई पश्चिमी विक्षोभ की बारिश से बुआई हो गई, वहां फसलों को तूफान के असर से हुई बारिश से जीवनदान मिल गया और जहां पहलीे बुआई नहीं हुई, वहां अब बुआई की जा रही है।
आमतौर पर नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान में जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून की एंट्री होती है, जिसके बाद ही खरीफ फसलों की बुआई की जाती है। ऐसे में इस बार पहले बारिश होने से काफी फायदा हुआ है।