नागौर. नागौर जिले के ढींगसरा गांव निवासी मेहरिया परिवार ने रविवार को रायधनु में अपनी बहन के 8 करोड़ से अधिक का मायरा (भात) भरा। ढींगसरा निवासी भाजपा नेता भागीरथ मेहरिया, अर्जुनराम मेहरिया व उनके भाइयों ने रायधनु में अपनी बहन के रविवार को मायरा भरते हुए 2 करोड़ 21 लाख 31 हजार रुपए नकद, एक नया ट्रैक्टर व ट्रॉली धान से भरी हुई, 100 बीघा का खेत, एक किलो सोना, 14 किलो चांदी, पूरे गांव में 800 चांदी के सिक्के सहित अन्य उपहार दिए हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बुरडी के गरवा जाट परिवार ने नागौर जिले के ही झाडेली गांव में बेटी के 3 करोड़ 21 लाख का मायरा भरा था। बुरड़ी के भंवरलाल गरवा व उनके पुत्र हरेन्द्र, रामेश्वर व राजेंद्र ने झाड़ेली में बेटी गवरी देवी पत्नी भंवरलाल पोटलिया के भरे मायरे में 81 लाख रुपए रोकड़, 16 बीघा खेत व नागौर में रिंग रोड पर 30 लाख का भूखंड, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर व एक ट्रॉली धान से भरी हुई, एक स्कूटी दी थी। इसके साथ ही झाड़ेली गांव के प्रत्येक परिवार को एक चांदी का सिक्का दिया था।लेकिन रविवार को मेहरिया परिवार की ओर से भरे गए मायरे ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।