
वीडियो : दो बार भाजपा से विधायक रहे हबीबुर्रहमान ने भाजपा को बताया ऐसी पार्टी
नागौर. नागौर विधानसभा से लगातार दो विधायक रह चुके वर्तमान विधायक हबीबुर्रहमान एक बार फिर चुनावी मैदान में दम ठोक रहे हैं। आगामी चुनाव को लेकर उनके विजन व मुद्दों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने उनसे बातचीत की तो कई बातें सामने आईं। विधायक ने बताया कि वे पिछले करीब 30 सालों से नागौर जिले के विकास को लेकर प्रयासरत हैं और क्षेत्र के विकास को नए आयाम दिए हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक हबीबुर्रहमान ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में नागौर शहर के पित्ती अस्पताल भवन में पीएचसी खुलवाना, शहर के चारों तरफ रिंग रोड का काम पूरा करवाना, गोगेलाव से चुगावास तक बंद पड़े बाइपास का काम फिर शुरू करवाना, शहर में सीवरेज के कार्य को अति शीघ्र पूरा करवाना, जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खुलवाना, जेएलएन अस्पताल में चिकित्सकों के पूरे पद भरवाना, जिला मुख्यालय पर डीजे कोर्ट खुलवाने जैसे मुद्दे हैं।
वंचित ढाणियों को नहरी परियोजना से जोड़ेंगे
हबीबुर्रहमान ने बताया कि नहरी परियोजना के लिए वे पिछले 25 सालों से प्रयास कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप नागौर के ज्यादातर गांवों में पानी पहुंच चुका है, लेकिन प्रथम चरण में ढाणियों को वंचित रख दिया। हमने इसके लिए प्रयास किए, जिसके बाद सरकार ने ढाणियों को जोडऩे की स्वीकृति दी है, आगामी पांच साल में विधानसभा क्षेत्र की ढाणियों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि ग्रामीणों को मीठा पानी मिल सके।
चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाएंगे
जिला मुख्यालय पर 300 बेड का अस्पताल शुरू करवा दिया है, मातृ एवं शिशु यूनिट शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को अच्छा उपचार मिल रहा है। अब हमारा प्रयास रहेगा कि जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खुले, ताकि चिकित्सा सुविधाएं बढ़ सकें। शहर के पुराने अस्पताल भवन में शहरवासियों की मांग को देखते हुए शहरी पीएचसी खुलवाने के प्रयास करेंगे। हालांकि यह प्रयास पहले भी किए, लेकिन सरकार ने नियमों का हवाला देकर स्वीकृति नहीं दी।
रिंग रोड को पूरा करवाएंगे
जिला मुख्यालय के चारों तरफ रिंग रोड का काम पूरा करवाएंगे, ताकि भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं आना पड़े। लाडनूं रोड से अजमेर रोड, जोधपुर रोड होते हुए बीकानेर रोड तक रिंग रोड का काम लगभग पूरा है। जोधपुर रोड से बीकानेर रोड तक का जो काम अधूरा है, उसे पूरा करने के लिए भी सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है और इसे जल्द ही पूरा करवाएंगे। बीकानेर रोड से लाडनूं रोड तक का जो क्षेत्र बचा है, उसे पूरा करवाने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसका काम भी जल्द शुरू करवाएंगे।
नागौर से उड़ेंगे हवाई जहाज
विधायक ने बताया कि नागौर में एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां से प्लेन उड़ाएंगे। हवाई पट्टी विस्तार का काम भी चल रहा है। इसके साथ क्षेत्र के किसानों को पूरे बिजली कनेक्शन दिलाने एवं कर्ज माफी के काम भी करेंगेे।
Published on:
10 Oct 2018 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
