21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो में देखिए, चेंजमेकर भोजराज सारस्वत का नागौर विकास को लेकर क्या है विजन

https://www.patrika.com/nagaur-news/ - उद्योग, कृषि के साथ शिक्षा, चिकित्सा, सड़क एवं पर्यटन विकास को पर देंगे जोर

2 min read
Google source verification
Changemaker Bhojraj saraswat

Nagaur Changemaker Bhojraj saraswat vision

नागौर. राजस्थान पत्रिका के महाअभियान चेंजमेकर में राजस्थान में सबसे अधिक वोट प्राप्त करने वाले चेंजमेकर भोजराज सारस्वत स्वच्छ राजनीति की सोच के साथ इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। मूल रूप से मंडी व्यवसायी होने के कारण सारस्वत का जुड़ाव उद्यमियों के साथ किसानों से भी है और नागौर जिले की 90 प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्यों पर आधारित है, ऐसे में भोजराज सारस्वत का कहना है कि आजादी के 70 साल बाद भी कृषि एवं उद्योगों में वो क्रांति नहीं आ पाई, जिससे किसान एवं समाज के अन्य लोग खुशहाल हो सके।
चेंजमेकर सारस्वत का मानना है कि यदि जिले का किसान व पशुपालक समृद्ध व खुशहाल होगा तो निश्चित ही पूरा जिला खुशहाल होगा, क्योंकि किसान समृद्ध होगा तो बाजार में पैसा आएगा और बाजार में पैसा आएगा तो व्यापारी सहित अन्य वर्ग विकास की ओर अग्रसर करेंगे।

सारस्वत ने पत्रिका से बातचीत करते हुए बताया कि उनका विजन विधानसभा क्षेत्र के औद्योगगिक विकास, मसाला उद्योग विकास तथा कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताएं सड़क, पानी, बिजली, सफाई, शिक्षा, चिकित्सा, ेरोजगार, सुरक्षा आदि की माकूल व्यवस्था करवाने के साथ ही कार्यकर्ताओं की पहचान को बढ़ावा देना है। क्षेत्र के भामाशाह को आगे लाना, जातिवाद से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता स्थापित करना जिला प्रशासन व जनता के बीच समन्वय स्थापित करना मुख्य लक्ष्य रहेगा।
इसके बाद भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी सुशासन कायम करना, जनहित के कार्य करने वाले साफ छवि वाले अधिकारियों को क्षेत्र में लगवाना सहित जनहित के कार्य कराना अपना कत्र्तव्य समझते हुए सेवा करना का उद्देश्य है।

कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन देंगे
मेरा मानना है कि नागौर औद्योगिक क्षेत्र से पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, यहां नए उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को मार्गदर्शन करना, जमीन उपलब्ध करवाना, ऋण उपलब्ध करवाना और उद्योग विकास करने के साथ ही रोजगार को बढ़ावा देना है। क्षेत्र कृषि प्रदान होते हुए भी विपणन व्यवस्था में पिछड़ा हुआ है। यहां किसानों के हित के लिए एग्रो फूड पार्क की स्थापना करवाई जाएगी। इससे किसानों की उपज की अच्छी कीमत मिलेगी, यहां पान मैथी, दाना मैथी, मूंग, तिल, मोठ, ग्वार, बाजरा, ईसबगोल, असालिया का उत्पादन बहुतायात से होता है, इसके ्रप्रोग्रेस यूनिट के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिससे बेरोजगार कम होगी और किसान मजदूर और व्यापारियों में समृद्धि आएगी। नागौर की पान मैथी की पहचान विश्व स्तर पर हो, इसके लिए कसूर मैथी की जगह नागौरी पान मैथी की पहचान करवाएंगे। इसके लिए स्पाइस यार्ड अलग की स्थापना करवाएंगे।

बनाएंगे एक कमेटी
शहरवासियों की समस्याएं सड़क, नाली, रोड लाइट, पानी सप्लाई, प्रदूषण आदि की समस्याओं को नगर नागरिक कमेटी बनाकर हर महीने सुझाव आमंत्रित कर नियमित देखरेख व समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

शिक्षक के पद भरवाएंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को लगवाएंगे। छात्रों को मिलने वाली सभी सुविधाओं पर निगरानी रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा में सुधार कर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करेंगे। किसानों के हितों की हर संभव रक्षा करते हुए उनके उत्पाद को उचित मूल्य दिलाना, कृषि तकनीक में उन्नत कृषि को प्रोत्साहन देना व किसानों को जागरूक करना व किसानों के हित की रक्षा करते हुए आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।
इसके साथ पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, मूक प्राणियों की सेवा, सामाजिक समरसता तथा भाईचारा को बढ़ावा देने वाले कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा।