
IAS डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी
नागौर. वर्षों से बिजली कनेक्शन से महरूम 900 से अधिक सरकारी स्कूलों में ‘उजास’ करना हो या फिर गांवों में सालों से बंद पड़े ‘रास्तों को खोलने’ की मुहिम हो। अभियान ‘लाडेसर’ के तहत जिले के कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें सुपोषण किट देना हो या फिर आजादी के 72 वर्ष बाद स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिलाना हो, हर काम को पूरा करने के लिए शत-प्रतिशत ऊर्जा के साथ टीम वर्क से काम करवाना और उसमें सफलता प्राप्त करना डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की कार्यशैली की पहचान रही है। एक वर्ष में कलक्टर सोनी ने बिना किसी विवाद के जिस प्रकार एक के बाद एक जिले को सौगातें दी हैं, उन्हें जिले के लोग आने वाले कई वर्षों तक याद करेंगे।
‘जैसे ही आप सकारात्मक सोच अपनाते हैं, अनुकूल परिणाम प्राप्त होने लगते हैं।’ विली लेल्सन की यह पंक्ति नागौर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी पर सटीक बैठती है। डॉ. सोनी ने एक वर्ष पहले आज ही के दिन नागौर में पदभार संभाला और बिना किसी विवाद में पड़े जिले को कई बड़ी सौगातें दी हैं। आइए एक नजर डालते हैं -
डॉ. सोनी द्वारा एक साल में किए गए कार्य व उपलब्धियां
Published on:
06 Jul 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
