27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, शख्स ने पत्नी को मार डाला, लाश को ठिकाने लगाने के लिए किया ऐसा

Nagaur Murder: पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति न ही फरार हुआ और न ही डर में था। बताया जा रहा है कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने अपने ताऊ को साथ में मिलकर गड्ढा खोदने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur wife Murder

घटनास्थल से साक्ष्य जुटाती पुलिस टीम।

नागौर। जिले के चौसला कस्बे से दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद भी आरोपी पति के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, भागने की बजाय वह लाश को ठिकाने लगाने लगा। इसके लिए उसने अपने ताऊ को साथ में लेकर गड्ढा खोदने लगा।

दरअसल, पूरा मामला चौसला कस्बे का है, जहां पर सोमवार की रात को एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या के लिए आरोपी ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। आरोपी ने महिला के सिर पर हथियार से वार कर दिया, जिससे महिला के शरीर से काफी अधिक खून बह गया।

पुलिस को छप्पर के नीचे मिली लाश

हमले के के बाद महिला कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति न ही फरार हुआ और न ही डर में था. बताया जा रहा है कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने अपने ताऊ को साथ में मिलकर गड्ढा खोदने लगा। पट्टियां उखाड़ने में कामयाब नहीं होने पर आरोपी ने लाश को पास के छप्पर के नीचे चादर से ढककर सुला दिया।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

महिला के परिजनों की तरफ से मिली सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर एसपी के अलावा एफएसल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, आरोपी पति ने महिला की हत्या क्यों की इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें : एमपी से धौलपुर आई बारात, बेखौफ लुटरों ने दूल्हे के पिता से छीने लाखों के जेवरात, हो गए फुर्र, बगल में थी पुलिस चौकी

बड़ी खबरें

View All

नागौर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग