
कोटा से गंगानगर आ रही ट्रेन में एक युवती के साथ शराब के नशे में तीन युवकों ने अभद्रता की। युवती ने पहले ट्विटर पर मैसेज किया, फिर कंट्रोल रूम में सूचना दी। रात करीब एक बजे डेगाना जंक्शन पर ट्रेन रुकवाकर तीनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया।
सूत्रों के अनुसार रविवार की रात एक युवती कोटा-गंगानगर ट्रेन में जयपुर से अकेले आ रही थी। एसी कोच में उसकी सीट रिजर्व थी। फुलेरा के पास से इसी कोच में बैठे तीनों युवकों ने शराब पीना शुरू कर दिया। इस दौरान इस युवती से अभद्रता भी की। इसके बाद युवती ने ट्विटर पर अपने साथ हो रही अभद्रता की जानकारी मैसेज के तहत दी। कुछ देर बाद यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए जीआरपी/आरपीएफ के पास पहुंच गई।
रात करीब एक बजे ट्रेन डेगाना जंक्शन पहुंची। यहां आरपीएफ चौकी इंचार्ज हनुमान प्रसाद ने मय टीम कोच में बैठे हिमांशु, जीवणराम व मनमोहन को उतरवा लिया। इसके बाद इनका मेडिकल कराया गया। ये तीनों करौली-गंगापुर के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि युवती किसी राजनीतिक दल से जुड़ी बताई जा रही है। आपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। बयान की आवश्यकता पर पीड़िता को बुलाया जाएगा।
Published on:
21 Nov 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
