3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां फोरलेन सड़क का ठेका हुआ निरस्त, जानें क्यों

Road News: राजस्थान के नागौर में कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक स्वीकृत फोरलेन सड़क का काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार का ठेका एनएच ने निरस्त कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
road-news-6

नागौर। राजस्थान के नागौर में कृषि मंडी तिराहे से गोगेलाव तिराहे तक स्वीकृत 6.2 किमी के फोरलेन का काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार का ठेका एनएच ने निरस्त कर दिया है। अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया अपनाकर काम करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि दिसम्बर 2020 में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोरलेन की घोषणा की। जिसके सवा साल बाद बजट स्वीकृत किया गया। एक साल टेंडर प्रक्रिया में लग गया। अगस्त 2023 में टसकते-टसकते ठेकेदार ने काम शुरू किया, लेकिन कई खामियां छोड़ दी।

नागौर सांसद ने चार बार करवाई जांच

इसे लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र और राज्य सरकार को बार-बार पत्र लिखकर चार बार जांच करवाई, जिसमें जांच अधिकारियों ने काम को निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं मानते हुए सुधार के निर्देश दिए, लेकिन ठेकेदार ने करीब एक साल तक काम शुरू नहीं किया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बनेगा 108 KM लंबा फोरलेन रोड, सिक्स लेन ROB भी होगा तैयार; जानें कहां?

अब नए सिरे होगी टेंडर प्रक्रिया

उसके चलते एनएच ने नोटिस प्रक्रिया अपनाकर अब 6.2 किमी के फोरलेन का काम अधूरा छोड़ने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया है। एनएच के एसई केसाराम पंवार ने बताया कि अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


यह भी पढ़ें

जयपुर में यहां 240 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड, सरपट दौड़ेंगे वाहन; जाम से मिलेगी मुक्ति