
Nagaur Jat community's talent honor ceremony on 8th october
नागौर. जाट समाज समन्वय समिति नागौर की ओर से 8 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सोमवार शाम को संरक्षक मेहराम नगवाडिय़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। मिर्धा धर्मशाला में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने प्रतिभा सम्मान समारोह की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समारोह में अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी डॉ. आरुषि मलिक, आईएएस नथमल डिडेल, संचार विभाग में सचिव संतोष चौधरी, समाज सुधारक कर्नल बलदेवराम सारण, शिक्षाविद डॉ. सोहन खोजा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. रमेश रलिया, आरएएस अधिकारी सुखराम पिण्डेल आदि ने आने की सहमति प्रदान की है।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाओं के आवेदन की तिथि बढ़ाकर 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक करने का निर्णय लिया। आवेदन जमा कराने के लिए शहर में पांच केन्द्र बनाए हैं, जहां आवेदक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। बैठक में डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा, डॉ. रामेश्वर सांगवा, परमाराम जाखड़, हनुमान फूलफगर, डॉ. ओमप्रकाश पूनिया, गोविन्द कड़वा, रामप्रकाश बिशु, धर्मपाल डोगीवाल, हरिराम धायल, कोजाराम जाखउ़, खेराज जाखड़, नरसीराम बसवाणा, महावीर काला, देवकरण चांगल, देवेन्द्र कुड़ी, धनराज खोजा, प्रेम बेंदा, माणक चौधरी, रामप्रसाद बाना, चंदाराम सिहाग, प्रहलाद जाजड़ा, हरदेव गारु आदि मौजूद रहे।
इनको करेंगे सम्मानित
समिति के अध्यक्ष डॉ. जाखड़ ने बताया कि सम्मान समारोह में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, मृत्युभोज/पहरावणी न करने वाले, पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले, खेती व पशुपालन में नवाचार करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ कक्षा 10वीं में राजस्थान बोर्ड में 90 प्रतिशत या उससे अधिक, केन्द्रीय बोर्ड में 95 प्रतिशत या उससे अधिक, 12वीं कला वर्ग में 90 प्रतिशत (प्रेक्टिकल विषय हो तो) या उससे अधिक, बिना प्रेक्टिकल के 85 प्रतिशत या उससे अधिक, विज्ञान विषय में राजस्थान बोर्ड में 90 प्रतिशत या उससे अधिक, केन्द्रीय बोर्ड में 95 प्रतिशत या उससे अधिक, वाणिज्य संकाय में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक में विज्ञान व कृषि संकाय में 80 प्रतिशत से अधिक, कला में 70 प्रतिशत से अधिक, वाणिज्य में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वो विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। स्नातकोत्तर में विज्ञान में 70 प्रतिशत, कला में 65 प्रतिशत व वाणिज्य संकाय में 60 प्रतिशत से अधिक अंक वालों को सम्मानित किया जाएगा। नीट व आईआईटी में राजकीय संस्थाओं मे ंचयनित व खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया हो या ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में भाग लेने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ सेना के शहीदों के परिजनों, राज्य स्तर पर शिक्षक सम्मान से सम्मानित, राजपत्रित अधिकारी के रूप में चयनित अभ्यर्थियों के साथ पीएचडी, नेट, स्लेट को भी सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार दहेज नहीं लेने वालों, 15 बार से अधिक रक्तदान करने वालों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह के लिए प्रविष्टियां 2 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक मिर्धा धर्मशाला, किसान छात्रावास, मिर्धा ट्रस्ट, चौधरी पेट्रोल पम्प एवं स्टूडेंट बुक डिपो पर जमा करवाई जा सकेगी।
Published on:
02 Oct 2023 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
