
Holi 2018
नागौर. खत्रीपुरा स्थित बंशीवाला मंदिर में भगवान बंशीवाले को रिझाने के लिए पुरुषों एवं महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मंदिर के ट्रस्ट, पुजारियों सहित भक्तों द्वारा गुलाब के पुष्पों व अबीर गुलाल से बंशीवाला मंदिर में फाग खेला। काठडिय़ों का चौक स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में भी आयोजन किया गया। बाड़ी बाड़ी कुआं स्थित सूर्य प्रतिष्ठान में शाकद्वीपीय महिला प्रकोष्ठ ने फाग महोत्सव मनाया गाय। प्रकोष्ठ की वर्षा ने बताया कि भगवान कृष्ण और राधा की झांकी के साथ फूलों से होली खेली गई। शाकद्वीपीय महिला प्रकोष्ठ की ओर से बाड़ी कुआ स्थित सूर्य प्रतिष्ठान में फाग महोत्सव मनाया गया।
महिलाओं ने किए भजन कीर्तन
फाग महोत्सव में समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। कार्यक्रम की शुरूआत गायक सुनील जांगला और पवन शर्मा ने गणेश वंदना कर की। वत्सला ने भगवान श्री कृष्ण और रमना मुङ्क्षदयाड़ा ने राधा की सजीव झांकी और अन्य कईं बच्चों ने अलग-अलग झांकिया बनाई। महिलाओं ने घन्श्याम बुलावो, राधा जी आज फाग में, मेरे बनके बिहारी लाल सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियंा दी।
महिलाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
इससे पूर्व शहर में लोढ़ा का चौक स्थित काली पोल में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बंशीवाला मंडली ने ‘भगवान की ऐसी होली’गाई तथा मत मारो श्याम पिचकारी... फागन आयो रे सांवरिया... होली खेले नंदलाल... जैसे भजनों की भगवती, किरण, यशवंती, सरिता ने प्रस्तुतियां र्दी।
काली पोल की महिलाओं ने खेली फूलों की होली
शहर में लोढ़ा का चौक स्थित काली पोल में दोपहर एक से शाम पांच बजे तक फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेते हुए एक से बढकऱ एक मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए झूमती हुई नजर आई। सइस दौरान बंशीवाला मंडली ने च्भगवान की ऐसी होलीज्गाई तथा मत मारो श्याम पिचकारी... फागन आयो रे सांवरिया... होली खेले नंदलाल... जैसे भजनों की भगवती, किरण, यशवंती, सरिता, गुरू बहन जी ने प्रस्तुतियां देकर चारों और गुलाल उछलने लग गई। महिलाओं ने डांडिया खेलते हुए श्री राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए एक दूसरे को फाग उत्सव की बधाई दी।
माखन का लगाया भोग
इस मौके पर पटाखे फोड़ते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं गई। माखन का भोग लगाया गया। गौरतलब हैं कि पिछले चार सालों से लगातार काली पोल में फाग महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस बार भी महिलाओं ने जमकर होली खेली, महिलाओं ने बताया कि मत मारो श्याम पिचकारी जैसे भजनों से बृज की होली के समान महसूस होती है। कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बच्चे भी नजर आए जो कृष्ण, राधा सहित अन्य झांकियों बने हुए थे। इस मौके पर ज्योती, रेखा, सीमा, मैना, कृष्णा, भागु, प्रिया, कोमल, बाया, आदि अनेक महिलाएं मौजुद थी।
आयोजन आज
वहीं बाड़ी कुआं स्थित सूर्य प्रतिष्ठान में रविवार को शाकद्वीपीय महिला प्रकोष्ठ द्वारा फाग महोत्सव मनाया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की खुशिका शांडिल्य ने बताय कि महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण और राधा की जीवित झांकी के साथ फूलों द्वारा होली खेली जाएगी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष की भी आवंला एकादशी के अवसर पर रास के रसियां भगवान बंशीवाले को रिझाने हेतू पुरूषों ने 2 से 5 व महिलाएं शाम 5 से 7 बजे तक फाल्गुन की मस्ति के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस दौरान बंशीवाला मंदिर के ट्रस्ट, पुजारियों सहित भक्तों द्वारा गुलाब के पुष्पों व अबीर गुलाब के साथ सेठ बंशीवाला मंदिर में खेला जाएगा। काठडिय़ों का चौक स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में भी आयोजन हुआ।
Published on:
26 Feb 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
