
Railway Crossing C- 61 nagaur
ट्रक की टक्कर से मानासर रेलवे फाटक सी-64 का बूम क्षतिग्रस्त
नागौर. गेट मैन द्वारा फाटक बंद किए जाने के दौरान चालक द्वारा जल्दबाजी में ट्रक निकालने की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ गई। जिला मुख्यालय स्थित मानासर फाटक सी-64 का बूम रविवार को ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। नागौर स्टेशन अधीक्षक आर.एस बैरवा के अनुसार रविवार सुबह करीब सवा आठ बजे हुआ हादसा। ट्रक ने मारी बूम को टक्कर। बूम हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त। आरपीएफ के अनुसार सुबह 8.10 बजे बीकानेर-जयपुर इंटरसिटी गाड़ी संख्या 12467 के आने का समय होने के चलते फाटक बंद किया जा रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने फाटक का बूम तोड़ दिया।
दुरुस्त किया जा रहा बूम
गौरतलब है कि पिछले एक साल में बीकानेर फाटक व मानासर फाटक करीब दस बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर स्टेशन अधीक्षक रामसिंह बैरवा, सिग्नल एंड टेलीकॉम स्टाफ, आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचे व पाइप लगाकर गाडिय़ों को निकाला। बूम को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। फाटक पर वाहन चालकों द्वारा फाटक बंद होने व खुलते समय हूटर बजने के बावजूद जल्दबाजी में फाटक पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे फाटक टूट जाती है। गत एक साल में सी-61 व सी-64 पर 10 बार फाटक टूट चुके हैं।
भारी पड़ रही जल्दबाजी
आरपीएफ के अनुसार कई बार देखा जाता है कि वाहन चालक जल्दबाजी में फाटक तोड़ देते है जिससे रेलवे यातायात प्रभावित होता है फाटक पर भी वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। जल्दबाजी में फाटक पार करने की कोशिश में वाहन चालक फाटक तोड़ देते हैं। इसके बाद आरपीएफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त करती है तथा जोधपुर कोर्ट में चालान पेश किया जाता है। कोर्ट द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर जुर्माना भी लगाया जाता है इसके बावजूद वाहन चालक सबक नहीं लेते।
Updated on:
08 Oct 2017 08:48 pm
Published on:
08 Oct 2017 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
