29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर रेलवे स्टेशन ने बिजली बचत में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों को पीछे छोड़ा

Nagaur. नागौर रेलवे स्टेशन एक लाख यूनिट बचाकर पहुंचा पहले नंबर परनागौर रेलवे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2022राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में रेलवे फिर चमका प्रदेश के पटल पर-एक लाख यूनिट बिजली बचाने में रहा सफल

2 min read
Google source verification
Nagaur news

nagaur-railway-station-left-behind-many-districts-including-the-capital-jaipur-in-saving-electricity

नागौर. राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में रेलवे ने एक बार फिर बाजी मार ली है । इस बार सिरमौर बना उत्तर - पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का नागौर रेलवे स्टेशन। बिल्डिंग रेलवे स्टेशन श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर 14 दिसंबर को जयपुर में राज्य सरकार की ओर से होने वाले कार्यक्रम यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2021--2022 यानि की एक पूरे सत्र के दौरान ऊर्जा संरक्षण लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इसमें विगत वर्ष के दौरान नागौर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर लगी पुरानी मेटल हैलाइड लाइट्स को प्रोग्रामेबल रंगीन एलइडी फसाड लाइट्स द्वारा रिप्लेस किया गया। इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नागौर रेलवे स्टेशन के कोन्कोर्स हॉल में लगे विभिन्न छत पंखों एवं वॉल माउंटेड पंखों की जगह ऊर्जा दक्ष एच.वी.एल.एस. (हाई वॉल्यूम लो स्पीड) फेन लगाया गया। पुराने पम्पिंग इंस्टालेशन को सोलर पंप में बदलने का काम किया गया। इसके चलते 1.02 लाख यूनिट बिजली की रिकार्ड बचत की गई। अधिकारियों के अनुसार जोधपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों, सर्विस बिल्डिंग, अस्पताल, रेल आवासों में शत- प्रतिशत एलईडी लाइट का प्रावधान था। इसमें थ्री अथवा फाइव स्टार रेटिंग के बिजली उपकरणों का उपयोग, मोबाइल से सभी पंप का केंद्रीयकृत नियंत्रण, सभी हाई मास्ट लाइट तथा कॉलोनी स्ट्रीट लाइट का एस्ट्रोनॉमिकल टाइमर द्वारा नियंत्रण आदि के कदम उठाए गए । इसके अतिरिक्त बिजली का अनावश्यक उपयोग रोकने के लिए सभी कार्यालयों में की-टैग स्विच, ऑक्युपेंसी सेंसर आदि लगाये गए हैं । अब तक जोधपुर रेलवे मंडल के 15 स्टेशनों पर सोलर हाइब्रिड पंप तथा कुल 1820 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट्स लगाये जा चुके हैं । रेलवे के अनुसार 1.02 लाख यूनिट बिजली की बचत होने सेे इस स्टेशन पर बिजली व्यय के मद में 10.20 लाख रुपए के राजस्व की बचत हुई।
ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों से 2.93 लाख यूनिट बची बिजली
वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय सिंह चौधरी ने बताया कि जोधपुर मंडल पर वर्ष 2021 - 22 के दौरान कुल 2.93 लाख यूनिट बिजली की बचत करने में सफलता मिली है जिसमें भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 1.19 लाख ,मकराना रेलवे स्टेशन पर 0.27मिनट और डीआरएम ऑफिस बिल्डिंग पर 0.44 लाख यूनिट बिजली की बचत की गई जिससे रेलवे का लाखों रुपए का राजस्व की बचा।
पिछले वर्ष भी जोधपुर रहा अव्वल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार के ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के अंतर्गत वर्ष 2020- 21 के दौरान भी जोधपुर मंडल अव्वल रहा था। जोधपुर मंडल के रेलवे अस्पताल को हॉस्पिटल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार व बाड़मेर रेलवे स्टेशन को सरकारी बिल्डिंग श्रेणी में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था। वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता विजय सिंह चौधरी इस बार का पुरस्कार प्राप्त करने जयपुर जाएंगे।
इनका कहना है
ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में भारतीय रेलवे ने हमेशा पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ सकरात्मक प्रयास किए हैं और इस संबंध में आधुनिक प्रयोग करने के साथ -साथ रेलकर्मचारियों को भी प्रेरित किया जाता है।
गीतिका पांडेय, डीआरएम,जोधपुर