
govardhan-puja-will-be-knowing-this-secret
नागौर. नवरात्र के दौरान इन दिनों में शहर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयेजन से पूरा माहौल बदला हुआ नजर आने लगा है। पंडालों पर स्थापित दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दर्शनों के साथ ही कई जगहों पर डांडियों के माध्यम से मां का अर्चन किया जा रहा है। मंदिरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ ही हवन आदि अर्पित करने में श्रद्धालुओं में होड़ लगी हुई है। नमस्तेस्तु महामाए श्रीपीठे सुरपूजिते सरीखे मंत्रों के गूंजते स्वरों से पूरा माहौल देवीमय बना हुआ है। शहर के किले की ढाल, गांधी चौक, नया शहर, मानासर चौराहा, मूण्डवा चौराहा, बाहेतियों गली स्थित ब्रह्माणी माता मंदिर में भी माता के दर्शनों की होड़ लगी रही। विभिन्न जगहों पर स्थित दुर्गा पंडालों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। देर रात्रि तक चलते इस कार्यक्रम से आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। अलसुबह होते ही मंदिरों में उमड़ती भीड़ और भक्तों के जयकारों से गूंजता मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के साथ उत्साहमय बना रहा।
Published on:
16 Oct 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
