1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब किसानों मिलेगी मुफ्त की बिजली……….!

Nagaur.किसान मित्र योजना का शुभारंभयोजना के तहत 10 एचपी यानी 1000 प्रति माह के विद्युत बिल होने पर किसी भी तरह का भुगतान किसानों को नहीं करना

2 min read
Google source verification
Now farmers will get free electricity..........

Kisan Mitra Scheme launched at district headquarters

नागौर. डिस्कॉम की ओर से रविवार को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना का जिला मुख्यालय पर शुभारंभ किया गया। अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 10 एचपी के विद्युत कनेक्शन के लिए 20 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा दस एचपी से अधिक ट्रांसफार्मर क्षमता के 36 हजार किसानों को इस योजना से फायदा मिलेगा। इस योजना में सोलर प्लांट के 22 जीएसएस स्थापित होने के साथ ही 32 फिडर के जरिए किसानों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसका जिले के करीब 20 हजार किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत 10 एचपी यानी 1000 प्रति माह के विद्युत बिल होने पर किसी भी तरह का भुगतान किसानों को नहीं करना होगा। इस योजना के माध्यम से किसानों को बिजली दरों पर प्रतिमाह 1000 व अधिकतम ?12000 प्रति वर्ष अनुदान मिलेगा ।अधिकारियों का कहना है कि इस योजना की शुरुआत के बाद लघु एवं मध्यम वर्ग के किसानों के लिए कृषि बिजली लगभग निशुल्क हो जाएगी । योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करना है । इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1450 करोड रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है। राज्य सरकार के अनुसार कृषि उपभोक्ताओं को 1000 प्रति माह तक के बिजली के बिल होने पर कोई भी राशि नहीं चुकानी पड़ेगी। इस योजना का लाभ वही किसान उठा पाएंगे जो कि कर अदा करने के दायरे में नहीं आते हैं।

विधि-विधान से नवगृह पूजन कराया
नागौर. पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वर महाराज के समुदायवर्ती साध्वी सौम्य प्रभा की शुभ निश्रा में चातुर्मास में धर्म की प्रभावना के अन्तर्गत 14 पर्वधर भद्रबाहु स्वामी द्वारा उद्धृत नवग्रह पूजन का विधान संपन्न हुआ। इस पूजन में राशि के अनुसार ग्रहों का पूजन एवं मंत्र स्मरण करवाया गया। इसमें किस ग्रह से क्या लाभ प्राप्त हो, सकता है, क्या हानि हो सकती है, ग्रहों को उत्तम कैसे बनाया जा सकता ह,ै आदि के लिए साध्वी ने यंत्र मंत्र तंत्र की साधना का उल्लेख करते हुए प्रयोग बताया। साध्वी ने मंत्रोच्चारण पूर्वक विधि-विधान से कराया। इस दौरान श्रेयांस सिंघवी ने अपने भक्ति गीतों से सभा को भक्तिमय कर दिया। सूरज की किरणों से सोना चढे, दादा तेरी तस्वीर सिराहाने रख कर सोते हैं, ऊंचा अंबर थी, आओ ने प्रभु जी जैसे अनेक गीतों की प्रस्तुति दी गई। पूजन का मुख्य लाभ सुरेश कुमार, इंदुबाला चौधरी ने लिया। 108 दीपक की आरती एवं मंगल दीपक करने का लाभ महेंद्र कांकरिया ने लिया। इसमें जैन युवा संघ, तपागच्छ महिला मंडल ने सहयोग किया। इसमें जोधपुर, दिल्ली खजवाना कुचेरा आदि जगहों से जैन समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान महावीर बांठिया, धीरेंद्र समदडिय़ा, चंचलमल नाहर, शिखर चंद दूगड़, स्वदेश बांठिया, दलपत चौरडिया आदि मौजूद थे