3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘राहवीर’ को मिलेगा 25 हजार का इनाम

सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने सडक़ दुर्घटनाओं के गंभीर घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाने वाले भले नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की योजना

2 min read
Google source verification
Accident

नागौर. अक्सर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के चलते किसी कानूनी पचड़े में न उलझ जाएं, लोगों की इस हिचक एवं उदासीनता के चलते बहुत से घायलों की समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण जान चली जाती है। इसी हिचक और उदासीनता को दूर करने के लिए भारत सरकार के केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सडक़ दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (घटना के एक घंटे के अंदर) में अस्पताल या ट्रोमा सेंटर पहुंचाने पर उसे ‘राहवीर’ योजना के तहत सरकार की ओर से 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। मंत्रालय ने घायलों की मदद करने वाले भले नागरिकों को ‘राहवीर’ की उपाधि देगी।

गौरतलब है कि शुरू में यह प्रोत्साहन राशि 5 हजार थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 10 हजार किया था। अब इस योजना को राहवीर का नाम देते हुए प्रोत्साहन राशि 25 हजार की है, ताकि अस्पताल से दूर होने पर भी घायलों को अच्छे वाहन से अस्पताल पहुंचाया जा सके।

बेस्ट 10 राहवीरों को मिलेगा एक-एक लाख का पुरस्कार

सडक़ सुरक्षा मंत्रालय की एक मूल्यांकन समिति, जिसके अध्यक्ष एएस/जेएस (सडक़ सुरक्षा) होंगे तथा जिसमें निदेशक/उप सचिव (सडक़ सुरक्षा), निदेशक/उप सचिव (परिवहन) तथा सडक़ सुरक्षा मंत्रालय के उप वित्तीय सलाहकार शामिल होंगे। यह समिति प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करेगी तथा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ दस राह-वीरों का चयन करेगी। उन्हें दिल्ली में एनआरएसएम के दौरान प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए के साथ प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

एम्बुलेंस से पहुंचाने पर भी नुकसान नहीं

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार की राहवीर योजना से गंभीर घायलों की जान बचेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एम्बुलेंस लेकर इस सेवा में जुटता तो भी उसे फायदा होगा और घायलों को बेहतर सेवा मिलेगी।

पुलिस विभाग ने जारी किए आदेश

कार्यालय महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रसिंह ने 17 जून को इस संबंध में समस्त जिला पुलिस उपायुक्त व समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर सडक़ एवं परिवहन सुरक्षा विभाग के अपर परिवहन आयुक्त के पत्र का हवाल देते हुए इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में सिंह ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में गंभीर घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाने वाले भले नागरिक को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राहवीर’ योजना शुरू की गई है। योजना के तहत भले नागरिक को 25 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।