
One accused arrested with doda post and opium
नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डोडा-पोस्त व अफीम का परिवहन करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इलेक्ट्रोनिक कांटा व बिना नम्बरी कार भी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में व एएसपी राजेश मीना, डीएसपी हिम्मतसिंह चारण व कोतवाली सीआई नरेन्द्र जाखड़ के निकटतम सुपरविजन में कोतवाली थाने के एसआई सुखराम ने टीम के साथ नागौर में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई। टीम ने शहर के शीतला माता मंदिर के पीछे कार्रवाई करते हुए सिणोद निवासी जितेन्द्रसिंह पुत्र अमराराम जाट को 28 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व 607 ग्राम अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व परिवहन में काम ली जा रही बिना नम्बरी कार जब्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम का विशेष योगदान रहा।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज
नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाने में नया गांव निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार अलाय के नया गांव निवासी निम्बाराम भादु ने बताया कि वह अपने पुत्र सत्यनारायण के साथ शुक्रवार को खेत से अपने रिश्तेदार के यहां जागरण में भाग लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में गाडी लेकर खड़े तीन युवकों ने उन्हें रुकने का ईशारा किया तो वे रुके। तीनों युवक शराब के नशे में थे तथा रुकते ही उन्हें गाली-गलौच करने लगे। परिवादी ने बताया कि जब युवकों से कहा कि गाली क्यों दे रहे हो, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। एक जने ने उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ डाली, जिससे उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी। आरोपियों ने मारपीट की तो उसके गले में पहनी हुई चेन भी टूटकर गिर गई, जो वापस नहीं मिली। शोर मचाने पर पीछे आ रहे उसके काका का लडका ओमप्रकाश व भान्जा सुरेश दौडकर आए, तब आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
Published on:
08 May 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
