31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : नागौर के पालड़ी जोधा में एक व्यक्ति की हत्या, मृतक की मां ने 5 जनों के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मामला

नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में हुई घटना, पारिवारिक विवाद में गई एक की जान

2 min read
Google source verification
One person killed in a mutual dispute late night in Paldi Jodha

One person killed in a mutual dispute late night in Paldi Jodha

नागौर. नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के पालड़ी जोधा गांव में चार-पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना बुधवार देर रात्रि की है जिसमें बुधाराम मेघवाल के सिर पर लाठी का वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह मृतक की मां माडी देवी ने रामविलास, प्रहलादराम, शेराराम, भोजाराम व हेमराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामले में कुचेरा थाना पुलिस जांच में जुटी है।

वीडियो : बुधाराम मेघवाल के सिर में लाठी से वार

जानकारी के अनुसार कुचेरा थाना क्षेत्र के पालड़ी जोधा गांव में मेघवाल के दो परिवारों में किसी बात को लेकर रात को झगड़ा हो गया। झगड़ा गाली-गलौच के बाद मारपीट में बदल गया और और चार-पांच लोगों ने बुधाराम मेघवाल के सिर में लाठी से वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गया। झगड़े में बुधाराम का भतीजा महावीर भी घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर कुचेरा व मूण्डवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को मूण्डवा के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बुधाराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भतीजे का उपचार शुरू किया। साथ ही पुलिस ने मामले को लेकर मौके पर मौजूद लोगों से घटनाक्रम की भी जानकारी ली है। शव को मूण्डवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। कुचेरा थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि झगड़ा पारिवारिक ही है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।

गोशाला संचालकों का विवाद बढ़ा, शांतिभंग में छह गिरफ्तार
नागौर. शहर के जोधपुर रोड स्थित श्री कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति द्वारा संचालित गो चिकित्सालय एवं राजलक्ष्मी गोशाला संचालकों के बीच पिछले काफी समय से चल रहा विवाद बढऩे लगा है। आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षों के छह जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जिसको लेकर देर रात तक मुकदमे दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण गोपाल गोशाला के कर्मचारी राजलक्ष्मी गोशाला के कर्मचारियों के फोटो सहित प्रकाशित विवादित प्रचार सामग्री बांट रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने पर राजलक्ष्मी गोशाला के संचालक व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा उन्हें पकडक़र वाहन सहित थाने ले आए। मामला बढऩे पर पुलिस ने ताऊसर के अतुसर बास निवासी राजलक्ष्मी गोशाला के संचालक लालबहादूर पुत्र नेनूराम माली व लोकेश पुत्र लालबहादूर तथा चिमरानी निवासी राजकरण पुत्र सहदेवराम जाट को तथा कृष्ण गोपाल गोशाला के कर्मचारी डीडीया निवासी जयपाल पुत्र चोखाराम जाट, खारी कर्मसोता निवासी हरिराम पुत्र गोपालराम एवं चंूटीसरा निवासी धन्नाराम पुत्र दुलाराम को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में एक वाहन भी जब्त किया है, जिसमें एक गोशाला के कर्मचारियों के खिलाफ प्रचार सामग्री भरी हुई थी।