नागौर. न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान की जिला इकाई की ओर से गत 22 दिसंबर को विरोध जताने के साथ ज्ञापन दिए जाने के बाद चेताया गया कि न्यूपेंशन स्कीम खत्म नहीं हुई तो प्रदर्शन करते रहेंगे। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में जिला प्रवक्ता ऊर्जा राम बंजारा ने कहा कि सरकार ने मनमाने ढंग से न्यू पेंशन स्कीम लागू की ,जिसमें कर्मचारियों की पूंजी को म्यूचल फंड शेयर मार्केट में लगाकर राज्य भर के चार लाख से ज्यादा कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को खतरे में डाल दिया । प्रदेश सह-समन्वयक जुगल जाखड़ ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम पूरी तरह से बाजार आधारित आधारित पेंशन प्लान है जिसमें कर्मचारी की पूंजी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। न्यू पेंशन स्कीम को लागू करके सरकार ने कर्मचारियों के अधिकारों के साथ में कुठाराघात किया है । देसी विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार का यह कर्मचारी विरोधी कदम है । जिला समन्वयक नेमा राम जाखड़ ने बताया कि सभी कर्मचारी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर विरोध करते रहेंगे मांग पूरी होने तक । जिला संयोजक सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए जल्द प्रदेशभर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।