21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसेस की कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी लगाने के आदेश

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर ने कॉलेज प्राचार्यों को जारी किए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Orders to appoint guest faculty in state colleges

Orders to appoint guest faculty in state colleges

नागौर. प्रदेश में राजस्थान कॉलेज एजुकेशन सोसायटी (राजसेस) के अधीन संचालित सरकारी कॉलेजों में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर ने गेस्ट फैकल्टी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आयुक्तालय ने सरकारी कॉलेज के प्राचार्यों को विद्या सम्बल योजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में अध्यापन कार्य कराने के लिए 800 रुपए रुपए कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी (पूर्णतया अस्थाई) के रूप में लगाने के निर्देश दिए हैं। गेस्ट फैकल्टी लगने से नई शिक्षा नीति के तहत द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने छह मार्च के अंक में ‘विद्या सम्बल के शिक्षकों को हटाते ही जिले की 10 कॉलेजों पर लगे ताले’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर राज्य सरकार एवं कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया था। पत्रिका ने समाचार के माध्यम से बताया कि राजसेस की कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विद्या संबल योजना के तहत लगाए गए शिक्षकों को गत माह हटा दिया। ऐसे में नागौर सहित प्रदेश के कई कॉलेजों पर ताले लग गए हैं। यहां न तो शिक्षक हैं, न ही प्राचार्य है और न ही कोई कर्मचारी है, जो ताला खोल सके। ऐसे में बड़ा सवाल यह है प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का दूसरा सेमेस्टर शुरू हो चुका है, लेकिन पढ़ाने वाला कोई नहीं है। सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 लागू तो करवा दी, लेकिन ढर्रा अभी तक पुराना ही चल रहा है। अकेले नागौर जिले (डीडवाना-कुचामन सहित) में संचालित राजसेस के 17 कॉलेज में 10 कॉलेज ऐसी हैं, जिनमें ताला खोलने के लिए भी कोई नहीं है।

गेस्ट फैकल्टी लगाएंगे
हां, राजसेस की कॉलेजों में द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा होने तक गेस्ट फैकल्टी लगाने के निर्देश मिले हैं। जिसके तहत विज्ञप्ति जारी की है।
- डॉ. हरसुख रामं छरंग, प्राचार्य, श्रीमती माडीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय, नागौर