29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू फीस एक्ट के विरोध में लामबंद हुए निजी शिक्षण संस्थान

नागौर. नए सत्र से लागू होने वाले न्यू स्कूल फीस एक्ट को लेकर निजी शिक्षण संस्थान अब लामबंद होने लगे हैं। इस संबंध में जोधपुर बायपास स्थित एक निजी होटल में रविवार को हुई प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी में न्यू स्कूल फीस एक्ट को लेकर संचालकों ने खुला विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि इसमें कई विसंगतियां हैं। एक क

less than 1 minute read
Google source verification

image

babulal tak

Mar 27, 2017

इसमें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव विनेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने अभिभावकों को स्कूलों से लड़ाने के लिए इस एक्ट का खाका तैयार किया, और लागू करने के निर्देश जारी कर दिए। शर्मा ने कहा कि इसमें पहले त्रिस्तरीय कमेटी काम करेगी। सदस्यों की संख्या केवल दस ही रखी गई है। दस में पांच-पांच मत बराबर तो फिर क्या होगा। यह प्रकरण एक कमेटी से दूसरी कमेटी तक जाता रहेगा, और सत्र बीत जाएगा। इस एक्ट को लागू किया गया तो, फिर सोसायटी एक्ट १५८ए, १५९ए का खुला हनन होगा। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगे और सफलता भी मिलेगी। नरपतसिंह शेखावत ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान अब परस्पर की प्रतिस्पर्धा को छोड़कर इस मामले में एकजुट हो जाएं। कोडाराम ने कहा कि एक्ट के मार्फत पीटीए विद्यालय प्रबंधन समिति पर प्रभावी रहेगी। यहां तक की, वह विद्यालय से जुड़े समस्त अभिलेखों को भी देख सकेगी। यह पूरी तरह से असंगत है। हरिओम ने कहा कि शुरूआत में इसकी पालना सहज होगी, बाद में स्थिति खराब होती जाएगी। विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों के मध्य सदैव टकराव होता रहेगा। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक्ट की विसंगतियों को मिलजुकर दूर कराना पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष शैतानराम चांगल व संयोजक ललित पाराशर ने अभ्यागतों के प्रति आभार जताया।