
Radha Kishan gets bail in highly-charged Gena Ram Suicide case
नागौर के कांस्टेबल गेनाराम ने बागरासर गांव में की थी आत्महत्या
नागौर. बहुचर्चित गेनाराम सामूहिक आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी राधाकिशन माली को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि कांस्टेबल गेनाराम ने 20 जनवरी 2018 को अपने गांव बागरासर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आत्महत्या कर ली थी। सुरपालिया थाने में दर्ज मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) बीएल मीणा ने की थी। वर्तमान में प्रकरण की जांच एसओजी के आईजी जोसेफ कर रहे हैं।
न्यायालय में पेश की थी चार्जशीट
मामले में मुख्य आरोपी राधाकिशन माली को मीणा ने गिरफ्तार कर घटना में दोषी मानते हुए न्यायालय में चार्जशीट पेश की थी। राधाकिशन के अधिवक्ता गोविंद कड़वा ने बताया कि अभियुक्त राधाकिशन ने अधिवक्ता विनीत जैन के जरिए जोधपुर उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया। कोर्ट ने 23 अगस्त 2018 को आवेदन स्वीकार कर जमानत दे दी। गौरतलब है कि इस प्रकरण में अन्य आरोपी पूर्व में जमानत पर रिहा हो चुके हैं।
कांस्टेबल भर्ती का परिणाम चस्पा
महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती) राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार नागौर जिले में कांस्टेबल सामान्य/चालक की भर्ती के लिए 14 व 15 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की कॉपी की जांच में सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बर की सूची पुलिस लाइन नागौर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। राजस्थान पुलिस वेबसाइट पर भी अपलोड है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक माप तौल एवं दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
टायर फटने से पलटी कार, 5 घायल
मेड़ता सिटी. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 89 स्थित दरियाव खेजड़ा के समीप शुक्रवार को चलती कार टायर फट जाने से पलट गई। जिससे कार में सवार 5 जने मामूली रूप से घायल हुए। बासनी निवासी बरकत अली (60), गुलाब मोहम्मद (54), मोहम्मद सदीक (53), अब्दुल सतार (54), मोहम्मद रियान (14) अपने गांव से कार में अजमेर जा रहे थे। दरियाव खेजड़ा के समीप कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित हो गई। जिससे 5 जने घायल हो गए। कार पलटने की आवाज सुनते ही शुभदण्ड निवासी श्यामलाल मेघवाल, पप्पूराम, अखतर खां मौके पर पहुंचे।
Published on:
25 Aug 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
