9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला मुख्यालय को लेकर ‘जंग’, नमक की नगरी से दूर हो रही कारोबारी ‘मिठास’

Rajasthan Assembly Election 2023: डीडवाना-कुचामन के रूप में नए जिले की घोषणा के बाद अब डीडवाना और कुचामन के लोगों के बीच जिला मुख्यालय को लेकर बहस छिड़ गई है।

2 min read
Google source verification

नागौर

image

Kirti Verma

Jul 20, 2023

photo_6181205955199481733_x.jpg


जयप्रकाश सिंह
नागौर। Rajasthan Assembly Election 2023: डीडवाना-कुचामन के रूप में नए जिले की घोषणा के बाद अब डीडवाना और कुचामन के लोगों के बीच जिला मुख्यालय को लेकर बहस छिड़ गई है। नावां विधानसभा क्षेत्र के लोग जहां कुचामन सिटी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं तो डीडवाना के लोगों की बरसों से इस पर दावेदारी है। मकराना विधानसभा क्षेत्र के बाद कुचामन सिटी पहुंचा तो यहां कई नए कार्यालय खुले नजर आए। मुख्य सड़क भी नई बन रही थी। पिछले कुछ साल में यहां शिक्षा का काफी विस्तार हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में कोटा और सीकर के बाद यह नया हब बन चुका है। कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता बोले, कुचामन बहुत तेजी से विकसित हुआ है। यहां जिला मुख्यालय बनाने के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। पुराने बस स्टैंड पर व्यापारी संजय बियानी का कहना था कि शहर से चार किलोमीटर दूर नया बस स्टैंड बनने के बाद यहां सभी तरह की बसें आना बंद हो गई। इस कारण यहां का बाजार पूरी तरह बेजार हो गया। आस-पास के गांव के लोगों ने बस के अभाव में यहां आना छोड़ दिया। कमल राजोरिया और सत्यनारायण शर्मा की भी यही पीड़ा थी। कुचामन में बड़ी संख्या में सेना में भर्ती के लिए कोचिंग संस्थाएं थी, लेकिन अग्निवीर योजना के बाद यह कोचिंग खत्म सी हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना था कि अब चार साल के लिए अधिकतर युवक सैनिक बनने की कोचिंग पर बड़ी रकम खर्च नहीं करना चाहते। कुचामन सिटी से करीब 25 किलोमीटर दूर नमक की नगरी नावां सिटी पहुंचा तो यहां कारखानों में क'चे नमक के पहाड़ नजर आए। यहां कंपनी में प्रबंधक राधेश्याम ने बताया कि मौसम की मार के कारण नमक उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गर्मियों में लगातार बरसात के कारण इस बार उत्पादन 40 फीसदी ही हुआ। नमक कंपनियां गुजरात से क'चा माल मंगवा रही हैं। इस कारण कीमतों में भी खासी बढ़ोतरी हो गई। बस स्टैंड पर लुकमान शाह बोले, घोषणाएं तो खूब हुई, इन्हें मूर्त रूप मिलना चाहिए। महिलाओं के लिए बस के सफर में छूट तो तब ही मिलेगी न जब रोडवेज की बसें यहां चलें।

यह भी पढ़ें : डेगाना विकास से बेगाना...मकराना के संगमरी एहसास पर ‘खुरदरा’ आदेश...

नावां से डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के बड़े कस्बे मौलासर पहुंचने पर मिले मुनेश चौधरी का कहना था कि कस्बे में चिकित्सा सेवाएं बदहाल हैं। पुरणराम बोले, जरा सी बारिश में बाजार में पानी भर जाता है। बस स्टैंड पर जनसुविधाएं बदहाल हैं। लोगों ने डीडवाना-कुचामन जिले के मुख्यालय के विवाद का निस्तारण करने के लिए इसे मौलासर में ही बनाने की मांग कर दी। यहां से डीडवाना कस्बे में पहुंचा तो चारों तरफ खुली सड़कें मिली। यहां अधिकतर बड़े सरकारी कार्यालय काफी समय पहले ही खुल चुके है। लोगों ने डीडवाना को सीधे रेल सेवा से जोडऩे की मांग की।

यह भी पढ़ें : मांडलगढ़-बिजौलिया नए जिले शाहपुरा की छतरी के नीचे जाने को नहीं तैयार

उनका कहना था कि कुचामन सिटी से नई लाइन डीडवाना तक बिछ जाए तो आसानी से कई ट्रेनें इधर आ सकेंगी। बस स्टैंड पर मिले वरुण गौड़ ने कहा कि हम 40 साल से डीडवाना को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। यहां पहले से ही सारी सुविधाएं हैं। दुकानदार गोपाल प्रजापति ने कस्बे में सीवरेज की समस्या बताई। बरसात में यहां जरा सी देर में पानी भर जाता है।