
Nagaur News: नागौर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। खींवसर उपचुनाव में वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। चौधरी ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की है। बता दें कि खींवसर उप चुनाव में इस बार कुल 12 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं और मतदान के लिए 268 बूथ बनाए हैं।
खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने ननंदवानी गांव उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अभी तो खींवसर में चुनाव हो रहे है, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के कार्यकताओं ने आज सुबह मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही क्षेत्र की जनता से सावधान रहने की अपील की। घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण कर रही थी।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने एक्स पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण के समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन मैं आप सभी की दुआओं से सकुशल हूं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई ऐसी ओछी हरकत की निंदा करती हूँ।
इधर, खींवसर विधानसभा उपचुनाव के बीच कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने मिलकर युवक को अस्पताल पहुंचाया। मूण्डवा वृताधिकारी की गाड़ी से घायल युवक को कुचेरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया।
खींवसर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में इस बार 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन मैदान में हैं। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जगदीश, ओमप्रकाश, जेताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू चुनाव लड़ रहे हैं।
Updated on:
13 Nov 2024 10:49 am
Published on:
13 Nov 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
