Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Bypoll: ‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास’ वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा आरोप

Khinwsar Bypolls: खींवसर उपचुनाव में वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। चौधरी ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की है।

2 min read
Google source verification
Ratan Choudhary

Nagaur News: नागौर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। खींवसर उपचुनाव में वोटिंग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। चौधरी ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की है। बता दें कि खींवसर उप चुनाव में इस बार कुल 12 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं और मतदान के लिए 268 बूथ बनाए हैं।

खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने ननंदवानी गांव उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अभी तो खींवसर में चुनाव हो रहे है, लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के कार्यकताओं ने आज सुबह मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही क्षेत्र की जनता से सावधान रहने की अपील की। घटना उस वक्त हुई जब कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण कर रही थी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की ओझी हरकत: कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी ने एक्स पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान गांवों में भ्रमण के समय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन मैं आप सभी की दुआओं से सकुशल हूं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई ऐसी ओछी हरकत की निंदा करती हूँ।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, विदाई से पहले मतदान करने पहुंची 2 दुल्हन

बूथ पर तैनात युवक को आया हार्ट अटैक

इधर, खींवसर विधानसभा उपचुनाव के बीच कुचेरा नगरपालिका बूथ पर तैनात एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने मिलकर युवक को अस्पताल पहुंचाया। मूण्डवा वृताधिकारी की गाड़ी से घायल युवक को कुचेरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया।

ये हैं चुनाव मैदान में

खींवसर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में इस बार 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन मैदान में हैं। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जगदीश, ओमप्रकाश, जेताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दौसा में किरोड़ी मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर, 2.46 लाख वोटर्स करेंगे फैसला


यह भी पढ़ें: ‘कुछ लोग सरकार को कर रहे ब्लैकमेल’, पायलट ने भजनलाल सरकार पर यूं साधा निशाना