
Housing Board Nagaur
नागौर. घड़ी की सूइयां गुरुवार सुबह के पौने ग्यारह बजा रही है। कार्यालय के बाहर एक कार्मिक कुर्सी पर बैठे हैं। भीतर करीब सात-आठ कमरों के ऑफिस में एक भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं है। बुधवार को कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला बालवा रोड स्थित आवासन मंडल कार्यालय का। कॉलोनी लाखों रुपए खर्च कर मकान लेने वाले आवंटियों की समस्या का समाधान तो दूर उनकी पीड़ा सुनने के लिए सरकारी कारिंदे कुर्सी पर नहीं मिलते।
जंगल में तब्दील हो रही कॉलोनी
कॉलोनी में करीब दो हजार से ज्यादा मकानों वाली इस कॉलोनी में करीब साढे तीन सौ लोगों को मकानों से मोह भंग हो गया और उन्होंने राशि वापस ले ली। घने जंगल में तब्दील हो रही कॉलोनी में झाडिय़ों में सांप,बिच्छू, कुत्तों व लावारिश मवेशियों के बीच असामाजिक तत्वों का डेरा है लेकिन कॉलोनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी वाले सुरक्षाकर्मी कार्यालय का काम करने में व्यस्त रहते हैं। करीब एक दर्जन कर्मचारियों की फौज के बावजूद ऑफिस में तीन या चार कर्मचारी ही ऑफिस में रहते हैं।
केवल लगा रहे हाजरी
नागौर के आवासीय अभियंता केएस चौधरी के पास उप आवासन आयुक्त जोधपुर का, नागौर में परियोजना अभियंता वरिष्ठ राजसिंह के पास बीकानेर खंड के परियोजना अभियंता वरिष्ठ व उप आवासन आयुक्त (तकनिकी) बीकानेर का चार्ज है। इसके अलावा कनिष्ठ लेखाकार नीलकंठ पुरोहित के पास सहायक लेखाधिकारी द्वितीय का चार्ज है। इनके अलावा 2 कनिष्ठ सहायक, एक सहायक, एक इलेक्ट्रिशियन, एक हेल्पर,एक सुपरवाइजर, तीन सुरक्षा गार्ड व एक सफाईकर्मी नियुक्त है,लेकिन कर्मचारी कार्यालय में नहीं मिलते।
ड्यूटी गार्ड की, काम ऑफिस में
आवासन मंडल कॉलोनी में तीन सुरक्षा गार्ड संविदा पर नियुक्त किए गए हैं, लेकिन तीनों सुरक्षाकर्मी गार्ड की ड्यूटी कम कार्यालय में बाबू की ड्यूटी ज्यादा करते हैं। कॉलोनी में बंद मकानों से आए दिन दरवाजे, खिड़कियां, लोहे का सामान व सीवरेज लाइनों के चेम्बर के ढक्कन चोरी हो रहे हैं लेकिन आज तक जिम्मेदारों ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। कीब एक साल पहले लाइटें लगवाने व झाडिय़ां कटवाने का आश्वासन देने के बावजूद आज तक न तो लाइटें लगी और न ही झाडिय़ां कटी।
मेरे पास जोधपुर का चार्ज
मेरे पास जोधपुर का चार्ज होने से मैं जोधपुर हूं। नागौर में अभी तक कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचे है तो मैं अभी बात करता हूं।
केएस चौधरी, आवासीय अभियंता, नागौर
Published on:
05 Oct 2017 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
