
Rajasthan Road Accident: 3 killed in Nagaur Accident
पादूकलां (नागौर ). अजमेर-बीकानेर हाई-वे 58 पर शनिवार शाम करीब 5:30 बजे ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार तीन जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों शव ट्रोले के नीचे फंस गए। जिनको क्रेन ओर जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पादूकलां पुलिस भी मौके पर पहुंच तीनों शवों को 108 एम्बुलेंस में राहगीरों की मदद से पादूकलां अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए।
जानकारी के अनुसार मृतक राकेश प्रजापत (22) पुत्र जसाराम, किरण(21) पत्नी राकेश प्रजापत व सांवर राम (19) पुत्र पपुराम मेघवाल निवासी लाई (मेड़तारोड) के रूप में पहचान हुई। जानकारी के अनुसार तीनों लोग अपने गांव लाई से बाइक पर सवार होकर पुष्कर स्नान कर वापस गांव लौट रहे थे। इस दरम्यान सामने से आ रहे ट्रोले ने बुरी तरह से कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। और तीनों शव ट्रोले के नीचे फंस गए। जिनको क्रेन ओर जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। इस दौरान हाई-वे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने ट्रोले को साइड में करवाकर आवागमन सुचारू करवाया गया। इस घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन पादूकलां अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना के बाद दोनों के परिवार में चीख पुकार मच गई। और पुलिस ने मौका रिपोर्ट तैयार कर तीनों शवों का रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
राकेश की दो माह पूर्व ही हुई थी शादी
मृतक राकेश ने दो माह पूर्व ही हरसोलाव निवासी किरण से कोर्ट मैरिज की थी। ओर बाइक का मिस्त्री था। और दो भाइयों में सबसे छोटा था। पिता मेड़तासिटी में बारदाना का काम करता है।
दीपक था राकेश का दोस्त
मृतक दीपक दो भाइयों में सबसे छोटा था। और पढ़ाई कर रहा था। पिता टीचर है। और यह राकेश का दोस्त था।
Updated on:
15 Jul 2023 10:19 pm
Published on:
15 Jul 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
