
Rajasthan Road Accident: श्रीबालाजी थाना इलाके में ऊंटवालिया गांव के पास शुक्रवार को पिकअप वाहन पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। एक ही परिवार के यह सभी लोग शोकसभा से लौट रहे थे। सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से बचने के प्रयास में इनका वाहन पलट गया।
पुलिस के अनुसार ऊंटवालिया निवासी भंवराराम (34) अपने परिवार के साथ खेतास गांव से शोकसभा में शामिल होकर लौट रहा था। हादसे में भंवराराम की मां चम्पादेवी (50) समेत दो अन्य महिलाओं गंगा देवी (50) और मंगी देवी (42) की मौत हो गई।
रतनाराम (46), संतोष देवी (40) और मानी (50) को जोधपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसडीएम सुनील पंवार और नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने घायलों से जानकारी ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
Published on:
24 Feb 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
