
हदसा डीडवाना-कुचामन जिले के खुनखुना थाना इलाके के बांठडी में हुआ।

हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सभी लोग सीकर निवासी है जो कि गोना (मुकलावा) लेने नागौर जा रहे थे।

हादसे के बाद बस की तस्वीर।

हादसे में कार चकनाचूर हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव डीडवाना के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।