1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर की पुण्यतिथि पर रिलीज होगी उनकी अभिनित फिल्म ‘सांवरिया री मीराबाई’

जनवरी के पहले सप्ताह में रिलीज होगी 2022 की पहली राजस्थानी फिल्म

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Suresh Vyas

Oct 22, 2021

मेड़ता सिटी. फिल्म सांवरिया री मीराबाई का दृश्य।

मेड़ता सिटी. फिल्म सांवरिया री मीराबाई का दृश्य।

मेड़तासिटी. मेड़ता के साहित्यकार एवं मंच संचालक बीके व्यास सागर की ओर से लिखित और अभिनित ऐतिहासक कृष्ण भक्त मीराबाई के जीवन को रूपहले पर्दे पर उकेरने वाली रंगीन और पारिवारिक राजस्थानी फिल्म ‘सांवरिया री मीराबाई’ अगले वर्ष के प्रथम सप्ताह में प्रदर्शित होगी, जो वर्ष 2022 की पहली राजस्थानी फिल्म भी होगी।
बीके सागर का पिछली साल ह्रदयगति रुकने से निधन हो गया था और उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर रिलीज होने वाली यह फिल्म उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह फिल्म बीके व्यास की महत्वकांक्षी फिल्म है। युक्ती फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के बैनर तले बनी एवं निर्माता रामानुज भट्ड निर्मित यह फिल्म पिछले दो वर्षो से कोरोना माहमारी के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी। फिल्म के मुख्य निर्माण प्रबंधक एवं प्रचारक नंदूश्री मंत्री के अनुसार फिल्म के लेखक बीके व्यास सागर, संगीतकार सीपी रागवानी, गायिका सरिता जोशी है। जबकि प्रमुख कलाकारों में पल्लवी पंवार (मीरा), बीके व्यास सागर (रावदूदा), राज जांगिड़ (राणा सांगा), अजयकरण (विक्रमादित्य), मोनिल (भोजराज), रेणुका कक्कड़ (रावदूदा की पत्नी), संगीता सिंह (राजमाता मीरा की सास), बरखा जैन (उद्धा बाई मीरा की ननद), सजनी पारीक (मीरा की सहेली ललिता), दीपिका तिवाड़ी (मीरा की सहेली सुशीला), मीनाक्षी शर्मा (मीरा की सहेली मिथुला), कमल अवस्थी (कथा वाचक पंडित), आरती सर्वा (नृत्यांगना), राजीव पुरोहित (राव बीरमदेव), डॉ. सर्वेश प्रधान (राव रतन सिंह), जयकिशन (जयमल), महावीर टेलर (राव रतन सिंह), भरत व्यास (चित्तौड़ मंत्री), हेमंत सेन (मेड़ता प्रधान), रामानुज (उघो) मास्टर केशव (बाल जयमल), बेबी करिश्मा खान (बाल मीरा), महेंद्र टेलर, छोटूराम प्रजापति, पवन वैष्णव, शांतिलाल पारीक, सौम्या सारण, बी एल टेलर, डीडी चारण, दिनेश सारस्वत, मुकेश वैष्णव, तेजाराम चौधरी इत्यादि एवं मेड़ता, जयपुर, चित्तौडगढ़़, कुचामन, मूंडवा के कलाकारों सहित करीब सौ से अधिक कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है।