
Satish Poonia statement on those quit BJP : rajasthan bjp latest news
नागौर.
खींवसर विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी के साथ गठबंधन से नाराज भाजपा ( BJP Rajasthan ) कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस ज्वॉइन करने की बात पर भाजपा प्रदेशाध्यख ( Rajasthan Bjp President Satish Poonia ) सतीश पूनिया ने कहा कि जिनके मिजाज हमसे मेल नहीं खाते थे, वो समय रहते छोडकऱ चले गए, अच्छा हुआ, यह तो फिल्टर है। पूनिया ( Rajasthan BJP President ) ने कहा कि जिनके बारे में कांग्रेस ज्वॉइन करने की बातें हो रही हैं, वो तो पहले ही पार्टी से बाहर थे।
शनिवार को नागौर दौरे पर आए प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ( satish poonia ) ने मानासर स्थित भाजपा के पूर्व मूण्डवा मंडल ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सांदू के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। पूनिया ने कहा कि भाजपा के पास अच्छे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की फौज है, अपवाद स्वरूप ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि इसकी वैकल्पिक व्यवस्था हमने कर दी है, हमारे संगठन की रचना का काम चल रहा है। आने वाले समय में और अधिक पुख्ता और मजबूत टीम खड़ी करेंगे।
आरएलपी से हमारा गठबंधन मजबूत हुआ ( RLP )
पूनिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव राजस्थान में हमारे सामने चुनौती थी, क्योंकि जिस दल की सरकार होती है, उसका प्रभाव रहता है। चर्चा यह थी कि भाजपा, 10-15 सीट जीतेगी, लेकिन आरएलपी से हमारा गठबंधन मजबूत हुआ और हमने राजस्थान की 25 की 25 सीटें जीती। उसी परम्परा व धर्म को निभाने के लिए हमने केन्द्र के निर्देश पर विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन जारी रखा। हमारी प्राथमिकता कांग्रेस को पराजित करने की है।
प्रदेश में बहुसंख्यक हिन्दू डरा हुआ है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि प्रदेश में 40 सप्ताह में 40 साम्प्रदायिक हमले हुए। सरकार खुद मिली हुई है, राज्य में अराजकता का माहौल है। बहुसंख्यक हिन्दू यहां डरा हुआ है और अल्पसंख्यक यह मान रहे हैं कि यह उनकी सरकार है, इसलिए समाजकंटक इस प्रकार का काम करते हैं। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और इसके सीधे रूप से जिम्मेदार मुख्यमंत्री ( CM Ashok Gehlot ) खुद हैं। पूनिया ने कहा कि सरकार ने क्रिकेट की पिच पर भी सियासत की और उनकी पार्टी के लोग सडक़ पर आ गए।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
12 Oct 2019 10:05 pm
Published on:
12 Oct 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
