3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, खेतों में बिछ गई ओलों की चादर, ‘कश्मीर’ बना राजस्थान का ये जिला

Stormy Rain With Hailstorm: आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से वन्य जीवों की मौत हो गई। खासकर पेड़ों पर बैठे पक्षियों की ओलों की मार से मृत्यु हो गई।

2 min read
Google source verification

Nagaur Weather News: नागौर जिले के भदवासी, ढूंढ़िया, कंवलीसर सहित आसपास के गांवों में शनिवार शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई तूफानी बारिश के साथ ही ओले गिरने से खेतों में सफेद चादर बिछ गई, वहीं फसलों को नुकसान हुआ।

करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से वन्य जीवों की मौत हो गई। खासकर पेड़ों पर बैठे पक्षियों की ओलों की मार से मृत्यु हो गई।

ग्रामीण विजय पंचारिया ने बताया कि ओलावृष्टि से पेड़ों के नीचे चिड़िया और कमेड़ी की काफी संख्या में मौत हुई है। भदवासी सहित आसपास के गांवों में बिजली के कई खंभे धराशायी हो गए। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

इधर, जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शनिवार शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में शुक्रवार शाम को हुई करीब 5 एमएम बरसात के बाद शनिवार को दिनभर मौसम में ठंडक घुली रही। दिन व रात के तापमान में भी तीन डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई।

दिन का अधिकतम तापमान जहां 34.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। शनिवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम करीब पांच बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर देर शाम तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें : Weather Alert: आसमान से बरसेगी राहत या फिर बेहाल करेगी गर्मी, जानिए कैसा रहेगा 13-14-15-16 अप्रेल को मौसम