1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरबा में दिखाई गुजराती नृत्य की शैली

हवन के साथ गरबा में भी मां का अर्चन

2 min read
Google source verification
Nagaur

City of Garba-Dandiyam with Mahagauri's make-up

नागौर. शहर के बाहेतियों की गली में स्थित प्राचीन मां ब्रह्माणी मंदिर में गरबा नृत्य हुआ। इसमें हर्षिता शर्मा, वर्षा चाण्डक, दिव्यांशी शर्मा, प्रियांसी शर्मा, ऋषिका सोनी, राधिका, श्वेता सिखवाला, विनिता, योगिता शर्मा, कार्तिक, प्रीति आदि ने विभिन्न समूहों में नृत्य किया। इसके पूर्व मंदिर में हुए हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इसमें यजमान मद्रास के निर्मल खटोड़ थे।
तोड़ा प्रावधान, बीएसएनएल की करीब एक हजार जोड़ी केबल तोड़ी
नागौर. सूचना एवं प्रौद्योगिकी संंचार विभाग एवं एनएचआई की ओर से अनुबंधित एजेंसी ने फिर से बीएसएनएल की केबल तोड़ दी। मानासर के निकट पशु प्रदर्शनी एवं बीकानेर रेलवे फाटक के पास बीएसएनएल के करीब एक हजार जोड़ी केबल टूटी है। इससे कई क्षेत्रों में बेसिक फोन के साथ इंटरनेट सेवा भी प्रभावित रही। अधिकारियों का कहना है कि संबंधित एजेंसियों की ओर से करीब एक हजार केबलें तोड़ी गई है। इससे बिगड़े हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार पशु प्रदर्शनी स्थल के पास संचार विभाग की अनुबंधित एजेंसी की ओर से फाइबर केबल बिछाने का काम चल रहा है। इस दौरान मशीन के प्रयोग से वहां पर बीएसएनएल की 400 से ज्यादा जोड़ी केबल टूट गई। इससे आसपास के क्षेत्रों में बीएसएनएल से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रही। इनमें कलक्ट्रेट, एसपी आफिस एवं विद्युत वितरण निगम कार्यालयों के टेलीफोन कनेक्शन ठप रहे। दूसरी जगह में एनएचआई की ओर अनुबंधित एजेंसी ने बीकानेर रेलवे फाटक के पास छह सौ से ज्यादा जोड़ी केबल मशीन से खुदाई के दौरान तोड़ दिया। केबल टूटते ही आसपास के कनेक्शन ठप होने के साथ इससे जुड़ी अन्य सेवाएं प्रभावित हो गई। बीएसएनएल के अनुसार करीब एक लाख से ज्यादा का नुकसान विभाग को हो गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में पहले ही संबंधित विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे प्रावधान के तहत काम कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन अनसुना कर दिया। इसकी वजह से इसका खामियाजा विभाग के साथ ही उपभोकतओं को भुगतना पड़ रहा है।