
Suhagin will open her fast by video calling
नागौर. पति की लंब उम्र की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं रविवार को सौलह शृंगार कर करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस दिन सुहागिन महिलाएं चौथ माता की कथा सुन पूर्जा-अर्चना कर रात्रि को छलनी में चांद व पति को देख अपना व्रत खोलेंगी। करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में बेहद उत्साह है। हालांकि कुछ महिलाओं में इस पर्व पर इसलिए थोड़ी निराशा देखने को मिलती थी कि उनके पति काम/जॉब के चलते दूसरे शहर/देश में थे और किसी कारण उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाती। ऐसे में उन सुहागिनों को करवा चौथ का व्रत पति की सूरत देखे बिना ही व्रत खोलना पड़ता था। पर आज के समय में डिजिटल क्रांति ने ऐसे पति-पत्नियों की दूरी को मिटा दिया है। नागौर में ही बहुत सी ऐसी सुहागिन महिलाएं हैं जिनके पति करवा चौथ पर काम के चलते घर नहीं पहुंच सकेंगे। ऐसे में वो विवाहिता वीडियो कॉलिंग के जरिए पति को देखकर अपना व्रत खोलेंगी।
ब्यूटी पार्लर व बाजारों में रही रौनक
करवा चौथ को लेकर महिलाएं पिछले कई दिनों से इसकी तैयारियों में जुटी रही। जिसमें उन्होंने साडिय़ां, मैङ्क्षचग चूडिय़ा व अन्य सौन्दर्य प्रसाधन आइटमों की जमकर खरीदारी की। करवा चौथ को लेकर वो महिलाएं सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आईं जिनकी शादी की यह पहली करवा चौथ है। इधर, त्योहारी सीजन व करवा चौथ को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। शहर के बाजारों में चूडिय़ां, रंग-बिरंगी डिजायनर साडिय़ों के साथ-साथ लाख से बनी चूडिय़ों की मांग ज्यादा दिखाई दी। करवा चौथ के दिन सजने-संवरने के लिए शहर में विभिन्न ब्यूटी पार्लर की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।
प्रिया के सजना हैदराबाद
शहर के निकटवर्ती गांव ताऊसर के इकासर बास में रहने वाली प्रिया भाटी बताती हैं कि उनके लिए शादी के बाद यह पहली करवा चौथ है। पति पवन भाटी गत 7-8 वर्षों से खुद के व्यवसाय के चलते हैदराबाद में रहते हैं। रविवार को करवा चौथ है, लेकिन काम का अधिक भार होने के कारण वो नागौर नहीं आ सकेंगे। करवा चौथ का व्रत वीडियो कॉलिंग के जरिए पति की सूरत देखकर व्रत खोलेंगी। इसी प्रकार जिले भर में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो पति के परदेश में होने के चलते टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर वीडियो कॉलिंग के जरिए पति को निहारकर व्रत खोलेंगी।
भरतार की दीर्घायु के लिए व्रत आज
नागौर. पति की लम्बी आयु की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं रविवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस दिन महिलाएं निराहार रहकर रात्रि में चन्द्र दर्शन कर व्रत खोलेंगी। वहीं पति अपनी पत्नियों को तरह-तरह के उपहार भेंट करेंगे। सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर चीनी से बने करवे से चौथ माता की पूजा-अर्चना कर माता को भोग लगाएंगी। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक माह में एक चौथ आती है। इसमें साल में आने वाली दो चौथ का महत्व सबसे ज्यादा माना जाता है। इनमें मलमास के बाद आने वाली तिल चौथ व करवा चौथ शामिल हैं। करवा चौथ को लेकर बाजार में पूजा के लिए तरह-तरह के डिजायनिंग थाल देखने को मिले।
Published on:
08 Oct 2017 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
