29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहागिनों ने सजाया सोलह शृंगार, गूंजे गोर-गोर-गोमती के उद्गार

नहीं हो पाए सामूहिक आयोजन, घरों में ही मनाया गणगौर पर्व, तीजणियों ने पूजा कर गणगौर मां से खुशहाली की कामना की

2 min read
Google source verification
सुहागिनों ने सजाया सोलह शृंगार, गूंजे गोर-गोर-गोमती के उद्गार

नागौर. शहर में गणगौर पूजा कर रही महिलाएं।

नागौर. गणगौर पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार सामूहिक रूप से कार्यक्रम नहीं हुए, लेकिन पर्व का उल्लास किसी तरह कम नहीं दिखा। तीजणियों ने घरों में रहते हुए पर्व मनाया। सुबह से ही घरों में आयोजन शुरू हो गए। महिलाओं ने सोलह शृंगार किए तथा गणगौर मां की पूजा-अर्चना की। पूजा करते हुए दूब से पानी के छींटें देते हुए गोर गोर गोमती गीत का उच्चारण किया गया। घरों में परिवार के साथ ही भजन-कीर्तन व नृत्य के कार्यक्रम हुए।

शहर के विभिन्न मोहल्लों में सुहागिनों ने तीज मनाने की जोरदार तैयारी की। महिलाओं ने बताया कि इस बार तालाब पर पानी पिलाने की रस्म नहीं हो पाई, लेकिन परम्परागत रीति-रिवाज के अनुरूप ही गणगौर मनाई गई। पर्व के तहत सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद इसर-गौर को पानी पिलाने की परम्परा का निर्वहन किया। घरों में ही विशेष आयोजन किए गए। इस दौरान तीजणियों ने गणगौर मां से खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से शुरू होने वाला यह उत्सव चैत्र शुक्ल तृतीया तक चलता है। इन अठारह दिनों तक घरों व मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

शहर के बांठिया की पोल में गणगौर तीज हर्षोल्लास से मनाई गई। तीजणियों ने गणगौर मां से परिवार एवं देश भर में खुशहाली की कामना की। कोरोना वायरस से सम्पूर्ण विश्व को मुक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान विनीता पींचा, जागृति चौरडिया, रेशमा चौरडिया, हेमलता, हर्षा, नेहा, मुस्कान भूरट, तमन्ना सोलंकी, ज्योति, गार्गी चौरडिया आदि उपस्थित रहीं।

इसर-गौर ने दिया संदेश

शहर में एक युवती ने इसर-गौर के जरिए जागरूकता का संदेश दिया। कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात बरतने एवं घर से बाहर नहीं जाने के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया गया। प्रतिमाओं को भी सेनेटाइज किया गया। साथ ही सेनेटाइजर, मास्क आदि रखे गए।