
Didwana News
डीडवाना. नगरपालिका मण्डल की ओर से शहर मे बढिया सफाई व्यवस्था की बात कही जा रही है वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि पालिका की अनदेखी व अनसुनी का खामियाजा पंचायत समिति को भुगतना पड़ रहा है। सफाई के अभाव मे पंचायत समिति भवन मे रोशनी व हवा के लिए बनाई गई खिड़कियों को बंद रखना पड़ रहा है। बड़ी बात यह भी है कि पंचायत समिति व नगरपालिका के भवन आमने-सामने हैं। पंचायत समिति प्रधान सहित कार्मिकों की ओर से नगरपालिका का ध्यान कई बार समस्या की ओर दिलवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसके बाद शहर मे बढिय़ा सफाई व्यवस्था का दावा करने वाली शहर की सरकार (नगरपालिका मण्डल) की अनदेखी के बाद गांव की सरकार (पंचायत समिति) मे कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति भवन की खिड़कियां है। यहां पर फल व सब्जी विक्रेताओ के हाथ ठेले खड़े रहते हैं। पंचायत समिति प्रधान व अन्य की ओर से खिड़कियों के एकदम पास गंदगी रहने की समस्या से पालिका को अवगत कराया गया। इसके बाद भी यहां पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। गंदगी के चलते पंचायत समिति भवन मे खिड़कियों के रास्ते गंदगी की समस्या भवन मे पहुंचने लगी। पालिका ने जब समाधान नही किया तो पंचायत समिति भवन मे कार्यरत कर्मचारियों की ओर से खिड़कियों को बंद करना पड़ा। हवा व रोशनी के लिए बनाई गई खिड़कियों के बंद रहने के बाद अब पंचायत समिति भवन के लगभग सभी कक्षों मे अंधेरे व परेशानी का आलम है। इस संबध मे अधिशासी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नही हो पाई।
इनका कहना-
पिछले लंबे समय से गंदगी के चलते परेशानी हो रही है। कई बार नगरपालिका को बता चुके है। समाधान नहीं होने के कारण अंत मे खिड़किया बंद करनी पड़ी।- अर्चना मौर्य, विकास अधिकारी
खिड़कियों के पास रहने वाली गंदगी के चलते सांस लेना भी दूभर हो रखा था। पिछले लंबे समय से यही परेशानी है। पालिका को कई मर्तबा समस्या से अवगत करा चुके, समाधान नहीं हुआ तो खिड़कियां बंद करना मजबूरी हो गई। - गुलाराम ढाका, प्रधान पंचायत समिति
Published on:
16 Oct 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
