17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर के चारों तरफ फोरलेन सडक़ें बनाने की कवायद तेज

बीकानेर रोड के बाद अब अजमेर रोड पर अठियासन तक व जोधपुर रोड पर चुगावास तक फोरलेन बनाने का प्रस्ताव तैयार- एनएच के अधिकारियों ने वार्षिक कार्ययोजना में शामिल करने के लिए भेजा प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है स्वीकृति- शहर के विजय वल्लभ से मानासर तक पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं 35 करोड़- सांसद का दावा - प्रदेश में पहला शहर होगा नागौर, जहां बनेंगे सबसे अधिक फोरलेन

2 min read
Google source verification
The exercise to build a four-lane road around Nagaur intensifies

The exercise to build a four-lane road around Nagaur intensifies

नागौर. नागौर शहर में प्रवेश करने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्गों पर बायपास से शहर तक के भाग में फोरलेन बनाने की कवायद तेज हो गई है। जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, लाडनूं व डीडवाना की ओर से नागौर शहर में आने वाले सडक़ मार्गों में अजमेर व जोधपुर रोड पर फोरलेन सडक़ बनाने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन के अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाए हैं, ताकि उन्हें वार्षिक कार्य योजना (एनुअल प्लान) में शामिल करके स्वीकृति प्रदान की जा सके।

गौरतलब है कि बीकानेर रोड पर 6.2 किलोमीटर का फोरलेन स्वीकृत होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं और वर्तमान में बिजली लाइनों के शिफ्टिंग का काम चल रहा है। यहां बिजली व पानी की लाइनों की शिफ्टिंग का काम होने के बाद सडक़ निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं लाडनूं व डीडवाना की ओर से आने वाली रोड पर विजय वल्लभ चौराहा तक फोरलेन सडक़ें बन चुकी हैं। इधर, विजय वल्लभ चौराहे से मूण्डवा चौराहा होते हुए मानासर आरओबी तक फोरलेन सडक़ बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिसके लिए केन्द्र सरकार ने 35 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर हो चुके हैं, अब अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजे गए हैं। अप्रूव होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व इस फोरलेन का काम पूरा हो जाएगा।

शहर में प्रवेश करने पर होगा सुखद अहसास
गत माह बीकानेर रोड पर गोगेलाव तक बनने वाले फोरलेन के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों को कहा था कि शहर में प्रवेश करने वाले दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी फोरलेन बनवाएंगे, इसलिए इनके प्लान तैयार करें। सांसद के निर्देशानुसार जोधपुर रोड पर मानासर आरओबी से चुगावास तक करीब 7 किलोमीटर तथा अजमेर रोड पर मूण्डवा चौराहा से अठियासन तक करीब 5 किलोमीटर का फोरलेन बनाने के प्रस्ताव बनाकर वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने के लिए मुख्यालय भिजवाया जा चुका है। पांचों मार्गों पर फोरलेन सडक़ बनने से नागौर शहर में प्रवेश करने पर सुखद अहसास होगा। इसके साथ शहर का सौंदर्य भी बढ़ जाएगा।

शहर के चारों तरफ बनेगी 45 किमी की रिंग रोड
शहर से निकलने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग व एक राज्य राजमार्ग के यातायात को बाहर से निकालने के लिए तीन ओर बायपास रोड बन चुकी है। अब शेष रहे अमरपुरा से गोगेलाव तक के भाग को भी पूरा करने की कवायद चल रही है। नागौर एनएच के एक्सईएन बालाबक्श मीणा ने बताया कि अमरपुरा से गोगेलाव तक बायपास रोड बनाने की डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं, जल्द ही कार्यादेश जारी किए जाएंगे। इस बायपास रोड की लम्बाई करीब 12.19 किलोमीटर होगी। इसी प्रकार अब तक बन चुके अमरपुरा से चुगावास तक के बायपास की लम्बाई 19.225 किलोमीटर तथा चुगावास से गोगेलाव तक बायपास की लम्बाई करीब 13 किलोमीटर है, ऐसे में अमरपुरा से गोगेलाव तक जब 12.19 किमी का बायपास तैयार हो जाएगा तो शहर के चारों तरफ करीब 45 किलोमीटर की रिंग रोड तैयार हो जाएगा, जो शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।