
बुधवार
को एसीजेएम कोर्ट परबतसर में
अमनदीप को पेश किया जहां से
उसे आगामी पेशी तक जेल भेजने
के आदेश दिए गए। आगामी पेशी
3 नवम्बर
को होगी। दामोदर व महिपालसिंह
के वारंट कोर्ट में पेश किया
गए।
आज होगी
आरोपितों की पेशी
गैंगस्टर
आनन्दपालसिंह फरारी प्रकरण
में गुरुवार को 13
आरोपितों की पेशी
एडीजे कोर्ट परबतसर में होगी।
आनन्दपालसिंह फरारी प्रकरण
में भूमिका निभाने वाले 13
आरोपितों में से
जमानत पर चल रहे कमांडो शक्तिसिंह,
धर्मेन्द्र चौधरी,
निर्मलसिंह व
महेन्द्रसिंह भी कोर्ट में
पेश होंगे जबकि अन्य आरोपी
पंकज गुप्ता,
सुभाष मूंड,
कुलदीप जाट,
विजय मांडया,
सुरेश पाटीदार,
केसरसिंह,
उदयवीरसिंह,
सूरज गुर्जर,
पप्पूसिंह को भी
कोर्ट में पेश किया जा सकता
है।
Published on:
26 Oct 2016 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
