
डीडवाना के पीएनबी बैंक में स्थित रोशनदान, जहां से अज्ञात चोर चोरी के इरादे से बैंक में घुसे।
डीडवाना. डीडवाना के पंजाब नेशनल बैंक को चोरों ने गत रात्रि को निशाना बना लिया। चोरों ने एक रोशनदान से बैंक में प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया। गनीमत रही कि चोर अपने प्रयास में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा। सोमवार को सुबह जब बैंक खुलने पर इस घटना का पता चला तो बैंक प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर पुलिस ने बैंक पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। प्रारम्भिक जांच में अभी तक किसी भी प्रकार की नकदी या अन्य सामान की चोरी की बात सामने नहीं आई है।
पुलिस के अनुसार बैंक में गत रात्रि को दक्षिण दिशा में स्थित रोशनदान को से अज्ञात चोर बैंक में घुस गए। इसके बाद उन्होंने बैंक के मुख्य हॉल में प्रवेश के लिए कमरे में बनाई गई प्लाईवुड की छत भी तोड़ दी। इसके बाद चोरों ने चोरी के लिए स्ट्रांग रूम व लॉकर रूम की चाबियां ढूंढने का प्रयास किया पर उन्हें चाबियां नहीं मिली। चोरों ने रोशनदान से चढऩे-उतरने के लिए कुर्सी का भी उपयोग किया। उन्होंने कुर्सी को एक बक्से पर रखा और उसके सहारे बैंक में उतरे और वापस भाग निकले। सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो बैंक में बिखरे हुए सामान से घटना का पता चला। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस वृत निरीक्षक जितेंद्र सिंह चारण पुलिस बल सहित बैंक पहुंचे और रोशनदान से प्रवेश करने वाले स्थान सहित बैंक के अन्य हिस्सों में जांच-पड़ताल की। वहीं बैंक प्रशासन भी चोरी के आंकलन में जुट गया। जांच के दौरान जांच में कैश ओर लॉकर सुरक्षित मिलने पर बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली। हालांकि बैंक के प्रबंधक सुखलाल मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
14 दिन पूर्व ही शिफ्ट हुआ है बैंक
पीएनबी बैंक की शाखा इस नए भवन में 14 दिन पूर्व ही नए भवन में शिफ्ट हुआ है। माना जा रहा था कि नया भवन सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत है, मगर 14 दिनों के भीतर ही इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बंद थे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। जिससे 25 जून की रात्रि की रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी ना ही अज्ञात चोरों की फुटेज कैमरे में कैद हो पाई। यही नहीं जिस रोशनदान से चोर बैंक में घुसे थे, उस पर कोई ग्रिल, जाली भी नहीं मिली।

Published on:
26 Mar 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
