31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर जिले में आमजन के सहयोग से होगा ये बड़ा काम

नागौर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि अधिकारी जल संरक्षण को लेकर आमजन को करें जागरूक।

2 min read
Google source verification
Nagaur Patrika news

Nagaur News

नागौर. जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण में शुरू हो चुके कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाए। अभियान में स्थानीय स्तर पर भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। अधिक लोगों को जोडकऱ जल की बचत के बारे में आमजन को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि काश्तकारों के खेत व घरों में पानी के स्वीकृत टांके व अन्य कार्य बरसात के मौसम से पहले ही हो जाए।
अधिकारी करें कार्यों की समीक्षा
NAGAUR जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने विकास अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ई-मित्र संचालकों का भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें तथा श्रम विभाग व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहित अन्य योजनाओं की क्रियान्विति में बाधा पहुंचाने या पात्र व्यक्तियों के आवेदन समय पर अग्रेसित नहीं करने की शिकायत मिलने पर ई मित्र केंद्रों के संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि सांसद निधि कोष व स्थानीय विधायक कोष से होने वाले सभी कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाए। इसके लिए कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से प्रति सप्ताह कार्यों की समीक्षा करें। परेशानी होने पर जिला मुख्यालय पर अवगत करवाया जाए ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
शीघ्र हो फोटो अपलोड का कार्य
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित शौचालयों का शत-प्रतिशत फोटो अपलोड सरकार की वेबसाइट पर किया जाए तथा योजना अंतर्गत निर्मित सभी शौचालयों का भुगतान समय पर करवाया जाना सुनिश्चित करें। किसी ग्रामीण से शौचालय बनाने के बाद भुगतान नहीं होने की शिकायत मितली है तो संबंधित अधिकारी व कार्मिक को चार्जशीट दी जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने गत वित्तीय वर्ष में हुए विकास कार्यों तथा आलौच्य वित्तीय वर्ष में स्वीकृत विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।