
मेड़ता रोड. पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी।
काफी दिन से कर रहे थे रैकी
मेड़ता रोड. कस्बे के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पोस्ट ऑफिस के पास गत शनिवार शाम को एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बीस लाख रुपए लूटने की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक थानाक्षेत्र के खेडूली ग्राम के रहने वाले है। नगदी बरामदगी के लिए आरोपितों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार सिरोही जिले के शिवगंज तहसील के मोरली गांव निवासी फगलूराम देवासी (37) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह शनिवार शाम को मेड़ता स्थित कोरियर ऑफिस से काले बैग में बीस लाख रुपए लेकर जोधपुर जा रहा था। मेड़ता सिटी से मेड़ता रोड तक निजी बस से आकर वह बस स्टैण्ड पर उतरा और रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगा। पोस्ट ऑफिस के पास तीन युवक उसके आड़े फिर गए और बैंग लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक युवक ने चाकू निकालकर उसे जान से मारने की धमकी दी। बाद में आंखों में मिर्ची डालकर काला बैंग छीनकर ले गए। उसमें बीस लाख रुपए थे। पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल, मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र दिवाकर के निर्देशन में थानाधिकारी पूरणमल मीणा, हैडकांस्टेबल प्रहलाद राम वैष्णव, हैडकांस्टेबल भंवराराम, चालक नरेश पारीक, सिपाही सुरेश मुण्डेल ,नरसीराम कीलक, दिनेश पुरोहित, चंदाराम, रणजीत, नरसीराम बेड़ा, प्रहलाद प्रसाद, विक्रमसिंह की टीम का गठन किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट के मामले में खेडूली निवासी पूनमचंद विश्नोई (32), सुखाराम विश्नोई (38) , व सहीराम (38) जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। उनके अपराधिक रिकार्ड के अनुसार जांच करने पर लूट का खुलासा हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी गत एक माह से रैकी कर रहे थे। घटना वाले दिन भी मेड़ता सिटी से ही बस में युवक के साथ हो गए थे। एक आरोपी मोटरसाइकिल पर मेड़ता रोड आया था। बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन के बीच सूनसान स्थान पर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों से प्रारम्भिर पूछताछ में सामने आया है कि लूट में बीस लाख रुपए नहीं थे, बल्कि पांच लाख रुपए थे। इस संबध में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
Published on:
07 May 2018 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
