25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय से पहले छूटी रेल , परीक्षा देने से वंचित रहा नागौर का यात्री , मांगा 96 लाख हर्जाना

आम तौर पर लेटलतीफी का तमगा लिए ट्रेक पर दौडऩे वाली भारतीय रेल टिकट में दर्ज समय से पहले ही निकल गई और यात्री पीछे रह गए।

2 min read
Google source verification
Nagaur railway News

Indian railway

नागौर. यात्रा से वंचित रहे एक यात्री ने रेलवे से विभाग की गलती से हुए नुकसान की एवज में 96 लाख 60 हजार रुपए का हर्जाना मांगा है। यात्री का कहना है कि विभाग की गलती से उसकी ट्रेन निकल गई जिसके कारण वह सरकारी नौकरी पाने से वचिंत रह गया। यात्री ने हर्जाने को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, गलती को एक-दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदार ।
भर्ती प्रक्रिया से हुए बाहर
नागौर में कार्यरत एक यात्री कृष्णकुमार ने जोधपुर रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस पर 8 मार्च को रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18632 में जयपुर से वाराणसी का आरक्षण करवाया। 11 मार्च की यात्रा के लिए टिकट में जयपुर से गाड़ी का प्रस्थान समय 23.40 बजे अंकित है। यात्री 11 मार्च को स्टेशन पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी एक घंटे पहले ही जा चुकी है। ऐसे में वे उत्तरप्रदेश बैसिक शिक्षा परिषद की तृतीय श्रेणी भर्ती में शामिल नहीं हो सके। भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से उनको भर्ती प्रकिया कर दिया गया और वे नौकरी से वंचित रह गए।
गलती रेलवे की, भुगत रहा यात्री
आरटीआई के तहत मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक से प्राप्त सूचना में इस गाड़ी का उस दिन का आगमन 22.00 बजे व प्रस्थान 22.10 बजे बताया गया है। साथ ही यह भी बताया कि गाड़ी का टिकट किसी भी स्टेशन से लेने पर गाड़ी का समय वही रहेगा, यानी ट्रेन का समय टिकट पर छपे समय से कम या ज्यादा नहीं किया जा सकता। स्टेशन अधीक्षक जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी का निर्धारित समय 21.30 आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान है और 11 मार्च 17 को यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से चल रही थी।

नौकरी से वंचित कर दिया
मैंने जोधुपर रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस से टिकट बुक कराया था, जिस पर यात्रा के दिन ट्रेन का समय 23.40 बजे अंकित था, लेकिन मैं 11 बजे स्टेशन पहुंचा तब पता चला कि मेरी टे्रन एक घंटे पहले चली गई। इसके कारण में नौकरी पाने के हक से वंचित रह गया। मैंने रेलवे से 96 लाख 60 हजार रुपए का हर्जाना मांगा है।
कृष्ण कुमार, पीडि़त यात्री

मेरी जानकारी में नहीं
मैंने आज ही ज्वाइन किया है इसलिए यह प्रकरण मेरी जानकारी में नहीं है। हालांकि ऐसा होना नहीं चाहिए कि टिकट में दर्शाए समय से पहले गाड़ी निकल जाए।
गौतम अरोड़ा, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर, उपरे