8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाडी में डूबते बालक को बचाने कूदा युवक, डूबने से दोनों की मौत

मेड़ता पंचायत समिति की धांधलास उदा ग्राम पंचायत के जलवाना गांव की बरनाडी में डूबने से एक 15 वर्षीय बालक और एक युवक की मौत हो गई। दोनों खेत में काम करते समय पास की नाडी में पानी लेने आए थे।

2 min read
Google source verification

नागौर। मेड़ता पंचायत समिति की धांधलास उदा ग्राम पंचायत के जलवाना गांव की बरनाडी में डूबने से एक 15 वर्षीय बालक और एक युवक की मौत हो गई। दोनों खेत में काम करते समय पास की नाडी में पानी लेने आए थे। इस दौरान नाड़ी में डूब रहे बालक को बचाने के लिए उतरा युवक भी नाडी में डूब गया। पानी गहरा होने से बालक और युवक की मौत हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नाडी के नीचे दबे युवक के शव को गोताखोरों ने बाहर निकाला। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेड़ता सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को खेत में काम करते समय जलवाना निवासी सोनू (15) पुत्र राजूराम गोस्वामी प्यास लगने पर पास की बरनाडी में पानी लेने के गया था। अचानक पैर फिसलने से वह डूबने लगा। बालक को बचाने के प्रयास में पास में मौजूद दुर्गाराम (45) पुत्र धन्नाराम मेघवाल का भी संतुलन बिगड़ गया। बालक और दुर्गाराम की आवाज सुनकर आसपास से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बांस की मदद से बालक सोनू को तालाब से बाहर निकाला। तब तक उसकी सांसे चल रही थी। उसे उपचार के लिए बग्गड़ गांव स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से मेड़ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सक ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।

2 घंटे चला रेस्क्यू, साढ़े 7 बजे मिला युवक का शव

शाम साढ़े 5 बजे मेड़ता के मीरा तैराकी संघ को सूचना मिलने पर तैराक व गोताखोर रेस्क्यू के लिए जलवाना गांव पहुंचे। ट्यूब सहित संसाधनों की मदद से 5 गोताखोरों की टीम और गांव के मुन्नाराम चौकीदार के सहयोग से 2 घंटे तक नाडी में डूबे युवक की तलाश की। शाम साढ़े सात बजे युवक का शव मिला। शव एंबुलेंस से मेड़ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया।