12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय-बकरी चराने गए दो किशोर पानी पीने के दौरान अचानक डिग्गी में डूबे, परिवार में पसरा मातम

सुरपालिया थाना इलाके में डेह के निकट जिंदास रोड पर गाय-बकरी चराने गए दो किशोर की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर

image

Nupur Sharma

Aug 10, 2023

patrika_news__3.jpg

,,,,

नागौर/डेह पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। सुरपालिया थाना इलाके में डेह के निकट जिंदास रोड पर गाय-बकरी चराने गए दो किशोर की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे। प्रारंभिक तौर पर इसकी वजह पानी पीने के दौरान गिरने से मानी जा रही है, हालांकि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। दोनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें : शराब न देने पर रिटायर फौजी ने सेल्समैन पर चलाई गोली, हिरासत में लेकर लाइसेंसी पिस्टल जब्त

सुरपालिया थाना प्रभारी सियाराम ने बताया कि थाने में करीब साढ़े पांच बजे सूचना आई कि डिग्गी के पास दो बच्चों की चप्पल पड़ी है और उनके डूबने की आशंका है। इस पर मय टीम वे वहां पहुंचे। कुछ ही देर में दोनों बच्चों के शव निकाले गए। सागर (16) पुत्र ओमाराम व प्रेम (14) पुत्र रूपाराम के रूप में इनकी शिनाख्त हुई। ये दोनों बच्चे दोपहर में ही गाय-बकरी चराने के लिए घर से निकले थे। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन भी चिंतित हुए।

यह भी पढ़ें : लड़कियों के फोटो भेजकर ठगी के पांच आरोपी रिमांड पर, अभी और होंगे खुलासे

इस बीच गांव के घीसाराम ने उनकी चप्पल डिग्गी के बाहर पड़ी होने की सूचना दी। संभवतया वे पानी पीने के लिए डिग्गी में झुकने के दौरान हुए हादसे से डूबे हैं। फिर भी पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच करेगी।