20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : शहीद बजरंगलाल डूकिया के जयकारों से गूंजा फिड़ौद, जानिए क्यों

फिड़ौद में शहीद बजरंगलाल डूकिया की मूर्ति का अनावरण, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Unveiling of the statue of martyr Bajranglal Dukiya in Firod Nagaur

Unveiling of the statue of martyr Bajranglal Dukiya in Firod Nagaur

नागौर. 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...।' एक कविता की ये पंक्तियां शुक्रवार को फिड़ौद में साकार हुई। शहीद सूबेदार बजरंगलाल डूकिया की पहली पुण्यतिथि पर फिड़ौद में मूर्ति अनावरण समारोह व रक्तदान शिविर में शामिल हुए ग्रामीणों एवं अतिथियों ने शहीद बजरंगलाल अमर रहे व भारत माता के जयकारों से गांव को गुंजायमान कर दिया।

मुख्य अतिथि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व विशिष्ट अतिथि नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी एवं जाट रेजिमेंट के अधिकारियों ने शहीद की मूर्ति का अनावरण कर मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित किया। साथ ही इस मौके पर शहीद की वीरांगना नेनीदेवी, पिता प्रभुराम डूकिया, पुत्र-पुत्री बिन्दु जाखड़ सहित पूरे परिवार का अतिथियों ने सम्मान किया। रक्तदान शिविर में 65 युवाओं ने रक्तदान कर शहीद डूकिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया।

ये रहे मौजूद

मूर्ति अनावरण समारोह में पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान, पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रणजीत सिंह, बालेसर प्रधान नेहा चौधरी, सरपंच बिन्दू जाखड़, पूर्व सरपंच इंद्रचंद फिड़ौदा, एडवोकेट इंद्रचंद फिड़ौदा, आरएलपी जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर सहित सेना के अधिकारी, जवान, फिड़ौदा सहित आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।