नागौर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया। दसवीं में नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में दबदबा कायम रखा है। डीडवाना-कुचामन जिले ने प्रदेश में जहां तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं नागौर जिले के विद्यार्थियों ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। पहले स्थान पर झुंझुनूं व दूसरे स्थान पर सीकर जिले रहे हैं। गौरतलब है कि गत वर्ष भी झुंझुनूं व सीकर प्रथम व दूसरे स्थान पर थे। नागौर की रैंकिंग तीसरे से छठे स्थान पर जरूरी गिरी है, लेकिन औसम परिणाम करीब डेढ़ प्रतिशत सुधरा है। यानी गत वर्ष नागौ जिले का औसत परिणाम जहां 95.04 प्रतिशत था, वहां इस बार 96.51 प्रतिशत है, जबकि डीडवाना-कुचामन का औसत परिणाम 97.35 प्रतिशत है। दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में झुंझुनूं जिले का परिणाम 97.74 प्रतिशत, सीकर का 97.61 प्रतिशत, चौथे स्थान पर रहे नीम का थाना का 96.69 प्रतिशत तथा पांचवें स्थान पर रहे जोधपुर का 96.67 प्रतिशत रहा है। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश के 50 जिलों के हिसाब से दसवीं का परिणाम जारी किया गया है। 50 जिलों में डीडवाना-कुचामन का तीसरा व नागौर का छठा स्थान हासिल करना गौरव की बात है। दोनों जिलों में पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का रुझान बढ़ रहा है।
छात्राओं का परिणाम छात्रों से बेहतर
नागौर जिले में दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 26,795 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 26,364 ने परीक्षा दी। इसमें 13,919 छात्र तथा 12,445 छात्राएं थी। छात्रों का परिणाम 96.43 प्रतिशत रहा है, वहीं छात्राओं का परिणाम 96.53 प्रतिशत रहा है। जिले में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी 16,131 है, जबकि 8081 द्वितीय श्रेणी व 1229 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं। 2 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 25,443 है।
डीडवाना कुचामन जिले में कुल 27,347 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 26,929 ने परीक्षा दी। इनमें 14,166 छात्र व 12,763 छात्राएं थी। छात्रों का औसत परिणाम 97.13 प्रतिशत तथा छात्राओं का 97.59 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी 17,575 रहे, वहीं 7499 द्वितीय श्रेणी व 1141 तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 26,215 है।
नागौर जिला : दसवीं कक्षा- पिछले 9 साल का परिणाम
वर्ष – औसत परिणाम – प्रदेश में स्थान
2015 – 86 प्रतिशत – प्रथम
2016 – 88.84 प्रतिशत – दूसरा
2018 – 84.70 प्रतिशत – तीसरा
2019 – 85.02 प्रतिशत – तीसरा
2020 – 87.20 प्रतिशत – तीसरा
2021 – 99.44 प्रतिशत – 25वां
2022 – 91.44 प्रतिशत – प्रथम
2023 – 95.04 प्रतिशत – तीसरा
2024 – 96.51 प्रतिशत – छठा
मंजीता बिडियासर ने हासिल किए 99 प्रतिशत अंक
जिले के जायल क्षेत्र की कल्पना चावला इंटरनेशनल सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा मंजीता बिडियासर पुत्री सुरेन्द्र बिडियासर ने दसवीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिजनों व जिले का नाम रोशन किया है। मंजीता ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। परिणाम जारी होने पर जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ सहित स्कूल टीम बालिका के घर पहुंची तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी।
अंजली प्रजापत के 99 प्रतिशत अंक
नाम : अंजली प्रजापत
पिता का नाम : श्यामसुंदर प्रजापत
प्रतिशत : 99
विद्यालय का नाम : सुप्रीम पब्लिक स्कूल, नागौर
लक्ष्य – आईआईटी
दसवीं बोर्ड में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर समाज की सरोज प्रजापत, राजेन्द्र प्रजापत, महेन्द्र प्रजापत, तुलसीराम प्रजापत, मनोज प्रजापत ने अंजली के घर पहुंचकर बधाई दी।
प्रवेशिका में डीडवाना-कुचामन ने मारी बाजी
दसवीं बोर्ड परीक्षा के साथ प्रवेशिका का परिणाम भी जारी किया गया, जिसमें डीडवाना-कुचामन जिले ने 99.17 प्रतिशत औसत परिणाम के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं नागौर जिले ने 97.52 प्रतिशत औसत परिणाम के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। नागौर जिले में प्रवेशिका में कुल 161 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 70 छात्र व 91 छात्राएं थीं। इनमें से 157 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार डीडवाना-कुचामन जिले में 121 विद्यार्थियों ने प्रवेशिका की परीक्षा दी, जिसमें 65 छात्र व 56 छात्राएं थी। 120 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए। प्रवेशिका में हनुमानगढ़ 97.89 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरे तथा भीलवाड़ा 97.69 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।