27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : आखिरकार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण स्थगित

- स्वयंसेवकों के चयन को लेकर तीन दिन से चल रहा था विवाद

2 min read
Google source verification
nagaur hindi news

nagaur news

नागौर. आपदा प्रबंधन के अंतर्गत खोज एवं बचाव कार्य करने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण देने के लिए गत 19 फरवरी को किए गए चयन को लेकर चल रहे विवाद के बाद गुरुवार को चयनित स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण स्थगित कर दिया। प्रशिक्षण स्थगित होने पर गुरुवार को स्वयंसेवक कलक्ट्रेट पहुंचे तथा विभाग के निर्णय का विरोध करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाने की मांग की।
चयनित स्वयंसेवक श्यामसुंदर, ओमप्रकाश, सुखदेव, महेन्द्र काला, हितेश, धर्माराम, मुन्नाराम, श्यामलाल, जेठाराम, पुखराज, कैलाश, सुनील, भोजराज आदि ने कलक्टर के नाम एडीएम नरेन्द्र थोरी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गत 19 फरवरी को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत 50 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का चयन किया गया था, जिसके तहत स्वयंसेवकों को पिछले दो दिन से प्रशिक्षण दिया जा रहा था, लेकिन गुरुवार को वे जब स्टेडियम पहुंचे तो उन्हें अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया निरस्त होने की बात कहकर रवाना कर दिया। चयनित स्वयंसेवकों का कहना था कि उनका चयन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया है और उनके पास एनसीसी, आईटीआई, पॉलिटेक्निकल, खेल के प्रमाण पत्र हैं, ऐसे में यदि कोई धांधली का आरोप लगा रहे हैं तो चयन प्रक्रिया की जांच करवाएं और यदि किसी ने फर्जीवाड़ा किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन जिनका चयन निष्पक्ष व नियमों से हुआ है, उनका चयन निरस्त करना ठीक नहीं है।
यह है मामला
गौरतलब है कि आपदा प्रबंधन के अंतर्गत खोज एवं बचाव कार्य करने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण देने के लिए मंगलवार को बेरोजगार युवक-युवतियों को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में बुलाया गया था। चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवक-युवतियों की संख्या अधिक होने के कारण विभागीय अधिकारियों ने छंटनी करने के लिए दौड़ करवा दी, लेकिन दौड़ में उत्तीर्ण होने के बावजूद काफी युवाओं का चयन नहीं किया गया। अधिकारियों ने इसका कारण एनसीसी सहित अन्य वांछित दस्तावेज नहीं होना बताया। लेकिन युवाओं ने इसे धांधली बताते हुए कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर चयन प्रक्रिया की जांच की मांग की।
तीन दिन के लिए प्रशिक्षण स्थगित
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया को लेकर कुछ प्रार्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिनका निस्तारण करने के लिए हमने विभागीय अधिकारियों को जयपुर से वापस बुलाया है। उन्होंने सोमवार को नागौर आने को कहा है, तब तक तीन दिन प्रशिक्षण को स्थगित किया गया है।
नरेन्द्र कुमार थोरी, एडीएम, नागौर