
Firing in marriage function at Dabriyani of Nagaur
मेड़ता सिटी (निसं)
पालियावास गांव से बुआ के घर डाबरियाणी कलां गांव में मायरा लेकर आए एक युवक पर आधा दर्जन बदमाशों ने शनिवार दोपहर फायरिंग कर दी। छह राउंड फायरिंग के दौरान हमलावरों ने पीडि़त का अपहरण करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक उसके रिश्तेदार और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उसे छुड़ा लिया। इस बीच हमलावर गाड़ी में सवार होकर भाग छूटे। हमलावर खुलेआम रिवाल्वर व दुनाली रायफल लहराते रहे। लोगों में दहशत फैलाने के लिए हवा में फायर भी किए। पुलिस के अनुसार यह मामला आपसी लेन-देन का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
पादूकलां थाना क्षेत्र के पालियास गांव निवासी पीडि़त सुरेशचंद पुत्र रामदेव माली ने मेड़ता रोड थाने में इस बाबत मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सुरेश डाबरियाणी कलां गांव में उसकी बुआ केशरदेवी पत्नी भंवरलाल माली की पुत्री की शादी में मायरा लेकर रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ आया हुआ था। सुखाराम ढाका हमला करने आए बदमाशों को भंवरलाल माली का घर बताने आया, जहां सुरेश मौजूद था। बदमाश उसे घर के अंदर से खींचकर बाहर गेट तक ले गए और कहा कि अपना हिसाब कर लो वरना जान से मार देंगे। बदमाशों के हाथ में रिवाल्वर व दुनाली रायफल थी। एक बदमाश ने रायफल सुरेश के सीने पर तान दी। सुरेश को छुड़ाने आई उसकी पत्नी और बहन ने बीच बचाव किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। यही नहीं बदमाशों ने उसके अपहरण की भी कोशिश की, लेकिन इस बीच रिश्तेदार व ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर बदमाश करीब छह राउंड फायर कर अपनी गाड़ी से भाग गए। प्रारंभिक तौर पर लगता है कि बदमाश उसे जान से मारने की नीयत से आए थ। यहां यह भी सामने आया कि सुरेश चार-पांच साल पहले सूरत में साड़ी का काम करता था। इन दिनों वह जयपुर में रह रहा है। मामला आपसी लेन-देन का भी हो सकता है।
उधर,सुखाराम ने बताया कि उसे हमलावरों के बारे में जानकारी नहीं है। उनके पूछने पर उसने घर बताया था। जबकि पीडि़त भी हमलावरों की पहचान नहीं कर सका।
हवा में लहराई बंदूकें, फायर भी किए
बदमाश युवक को धमकाने या फिर हमला करने आए थे तो एक शख्स ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो पुलिस को भी सुपुर्द किया गया। 2 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि बदमाश सैकड़ों लोगों के बीच हवा में पिस्टल लहरा रहे हैं। इस बीच दहशत फैलाने के लिए एक बदमाश हवा में फायर भी करता है। हवा में फायर करने से अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो में बदमाशों के हाथों में बंदूक दिखाई दे रही है और वे उन्हें लहराते हुए ही गाड़ी में बैठकर भाग छूटे।
कराई नाकाबंदी
घटना की सूचना मिलते ही मेड़ता रोड थानाधिकारी पूर्णमल मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। पीडि़त, उसके रिश्तेदारों व ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए मेड़ता सिटी, मेड़ता रोड, पादूकलां, डेगाना, गोटन, कुचेरा पुलिस सहित जिलेभर में नाकाबंदी भी करवा दी गई। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।
Published on:
25 Nov 2017 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
