
HS Raghuveer's body taken after 24 hours
नागौर. शहर के माही दरवाजा क्षेत्र में शुक्रवार को हुए हिस्ट्रीशीटर रघुवीर सांखला हत्याकांड मामले में दूसरे दिन शनिवार को कई बार वार्ता विफल होने के बाद आखिर शाम को एसपी परिस देशमुख के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। परिजन व समाज के लोगों ने करीब 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उठाया तथा सूर्यास्त होने से पहले दाह संस्कार कर दिया। दाह संस्कार होने के बाद पुलिस एवं प्रशासन ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे राठौड़ी कुआं निवासी हिस्ट्रीशीटर रघुवीर सांखला की कुछ लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद परिजनों एवं माली समाज के लोग नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए तथा पोस्टामार्टम कराने व शव उठाने से मना कर दिया। रात भर अस्पताल परिसर में बैठे रहने के बाद शनिवार सुबह अस्पताल परिसर में माली समाज के लोगों की भीड़ बढऩे लगी। इस दौरान नागौर एसडीएम परसाराम टाक व वृत्ताधिकारी सुभाष मिश्रा, कोतवाली थानाधिकारी नंदराम भादू आदि ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद एएसपी राजकुमार चौधरी अस्पताल पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन भी धरनार्थी नहीं माने। इसके बाद शाम करीब चार बजे एसपी परिस देशमुख अस्पताल पहुंचे तथा आरोपितों को गिरफ्तार करने तथा समाज द्वारा की गई मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव उठाने पर सहमति दे दी।
ये हैं प्रमुख मांगें
-मृतक के परिजनों एवं समाज के लोगों ने पुलिस के समक्ष कुल आठ मांगें रखी, जिसमें हत्या के मामले में नामजद आरोपितों के नाम नहीं निकालने, आरोपितों से हथियार बरामद करने, वारदात के गवाहों को सुरक्षा देने, सीसी टीवी फुटेज की सीडी मृतक के परिजनों को देने, आरोपितों को एक सप्ताह में गिरफ्तार करने, वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी को बरामद करने तथा आरोपितों को शरण देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने सहित अन्य मांगें रखी गई।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
अस्पताल परिसर में धरने में शामिल माली समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार, पूर्व अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, पूर्व सभापति बिरदीचंद सांखला, चैनार सरपंच खींवसिंह सोलंकी, रामजस भाटी, कृषि मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। परिजनों एवं माली समाज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को घेरते हुए कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ आपसी विवाद पिछले काफी समय से चल रहा है। कई बार मारपीट, फायरिंग जैसी घटनाएं हुई, इसके बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।
डिप्टी के नेतृत्व में टीम गठित
एसपी परिस देशमुख ने हत्या के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने तथा पूरे प्रकरण की जांच के लिए नागौर वृत्ताधिकारी सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। टीम में कोतवाली, सदर के साथ एसपी कार्यालय के एक इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है।
दो को हिरासत में लिया है
हिस्ट्रीशीटर रघुवीर हत्याकांड में उसके भाई की रिपोर्ट पर 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में दो नामजद आरोपितों को दस्तयाब कर पूछताछ जारी है। इसके साथ एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से भी कई साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।
- परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक, नागौर
Published on:
17 Mar 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
