27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : 7 जनवरी को होगी हुंकार महारैली पार्ट-2

खींवसर विधायक बेनीवाल ने बाड़मेर में की घोषणा, राज्य सरकार की नींद उड़ी, बाड़मेर में रैली से करेंगे दूसरी बार शक्ति प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
MLA Hanuman beniwal

Hunkar Maharali Part -2 will be on January 7

नागौर. खींंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर सरकार की नींद उड़ाने के लिए सोमवार को बाड़मेर में आगामी 7 जनवरी को किसान हुंकार महारैली पार्ट-2 करने की घोषणा कर दी। विधायक बेनीवाल सोमवार को नागौर से गाडिय़ों के बड़े काफिले के साथ बाड़मेर पहुंचे तथा वहां स्थानीय समर्थकों से चर्चा करने के बाद 7 जनवरी को बाड़मेर में नागौर की तरह बड़ी हुंकार रैली आयोजित करने की घोषणा की। बाड़मेर में पत्रकारों से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि अगले वर्ष फरवरी में वे तीसरे मोर्चे की घोषणा भी कर देंगे। भाजपा या कांग्रेस द्वारा जाट मुख्यमंत्री की घोषणा करने पर वे क्या करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को इसके लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया, इसलिए वे अब किसी के साथ नहीं जाएंगे और खुद ही अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा तो किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है, जिससे समझौता हो ही नहीं सकता।
राजस्थान में हमेशा विपक्ष की भूमिका में खड़े रहने वाले एवं सरकार की नाक में दम करने वाले खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ठीक एक साल बाद फिर राज्य सरकार की नींद उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं। गत वर्ष नागौर जिला मुख्यालय पर बड़ी रैली कर लाखों की भीड़ जुटाने वाले विधायक बेनीवाल इस बार बाड़मेर में बड़ी रैली की योजना बनाई है। इसके लिए खींवसर विधायक बेनीवाल पिछले काफी समय से प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर बाड़मेर में बड़ी रैली करने के लिए लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं।

ये रहेंगी प्रमुख मांगें
विधायक बेनीवाल ने बताया की कर्जमाफी, टोल मुक्त राजस्थान, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करवाने, सशक्त लोकायुक्त, कृषि क लिए मुफ्त बिजली, रिफायनरी का तत्काल कार्य शुरू करने, सीमावर्ती जिलो के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने सहित दर्जनों मांगों को रैली में रखा जाएगा तथा मांग पत्र तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा।

नागौर की रैली के बाद हुआ था ताकत का अहसास
गौरतलब है कि विधायक बेनीवाल ने गत वर्ष 7 दिसम्बर को नागौर जिला मुख्यालय विशाल रैली का आयोजन कर भीड़ जुआई थी, जिसमें लाखों लोग पहुंचे थे। रैली की भीड़ के बाद सरकार को बेनीवाल की ताकत का अहसास हो गया था, इसलिए सरकार ने नागौर जिले के एक मंत्री का कद भी बढ़ाया था। रैली के दौरान विधायक बेनीवाल सहित अन्य सहयोगियों ने 72 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सरकार को दिया था, जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया था।

तीसरे मोर्चे की तैयारी में बेनीवाल
निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल पिछले काफी समय से राजस्थान में तीसरे मोर्चे की बात कह रहे हैं। गत वर्ष नागौर में रैली का आयोजन होने के बाद इसकी संभावना तेज हो गई। पिछले एक साल से बेनीवाल लगातार जगह-जगह तीसरे मोर्चे की बात कह रहे हैं। बेनीवाल का कहना है कि बाड़मेर के बाद बीकानेर व सीकर में भी इसी प्रकार की बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी। इसके बाद चुनाव से ठीक पहले वे जयपुर में विधानसभा घेरेंगे। बेनीवाल इन रैलियों के माध्यम से राज्य के लोगों के सीधे सम्पर्क में तो आ ही रहे हैं साथ ही सरकार से नाराज जनप्रतिनिधियों को भी अपनी ओर मिला रहे हैं।